कोलकाता : महाराष्ट्र पर्यटन निदेशालय़ ने ताना जी : अनसंग हीरो से हाथ मिलाया। ताना जी : अनसंग हीरो एक ऐतिहासिक फिल्म है जिसे ओम राउत ने निर्देशित किया है। अभिनेता अजय देवगन के बैनर एडीएफ तथा भूषण कुमार की टी सीरिज द्वारा निर्मित यह फिल्म गत 10 जनवरी को प्रदर्शित की गयी। राज्य में में वाणिज्यिक एवं प्रचारमूलक पर्यटन गतिविधियों के प्रसार के लिए महाराष्ट्र पर्यटन निदेशालय ने फिल्म से हाथ मिलाया। इस साझेदारी के तहत राज्य की अनदेखी खूबसूरती को सामने लाने तथा लोगों को आकर्षित करने के लिए काम किया जायेगा। इसके लिए एक टीवी विज्ञापन तैयार किया गया है। महाराष्ट्र सरकार के पयर्टन निदेशालय के निदेशक दिलीप गावडे ने कहा कि ऐतिहासिक इमारतों में इतिहास संरक्षित रहता है। महाराष्ट्र में सिंहगढ़, रायगढ़ जैसे कई किले हैं। इस विज्ञापन फिल्म के माध्यम से लोगों को जागरुक किया जा सकेगा और ताना जी : अनसंग हीरो फिल्म इसमें सहायक होगी।
Home सृजन/ साहित्य सिनेमा/ टीवी/रंगमंच/संगीत महाराष्ट्र पर्यटन निदेशालय़ ने मिलाया ताना जी : अनसंग हीरो से हाथ