माटी

  • पीहू

ताज़ा है ज़हन में
पर बरसों पुरानी है
दास्तां लकीरों की,
खींची गई थी
आर-पार
बेशुमार यादों,
अनगिनत सपनों,
एक जस्बात,
एक रूह,
और, एक माटी के।

वे समझेंगे क्या,
जन्मभूमि से बंधी हुई पीड़ा!
जो हुए नहीं बेघर,
छुटा नहीं पीछे
जिनका सर्वस्व।
पुश्तैनी घर,
मां का चौका,
बाबूजी के खेत,
दादाजी से मुट्ठी भर मिली
सिक्कों की सौगातें,
दादी के पान का बीड़ा
बहन की बिदाई,
भाई का तबला,
महावर से रंगे
बालिका वधु के पांव,
प्रथम पद चिन्ह लल्ला के,
स्कूल की घंटी,
कीचड़ से लथपथ
यारों संग फुटबॉल।
नहीं अट पाये थे
एक बक्से
दो गठरियों के अंदर।

उस माटी को
अपनेपन से छूने का
छिन गया है आज अधिकार भी,
जब छू पाते हैं
कांप उठता है रोम-रोम
टूट जाता है दबे क्रंदन का बांध
हो जाता है प्लावित,
खोखला हो चुका उनका
अपना ही अंतःकरण।

पर शेष नहीं है जिनकी शक्ति
वे ‘वहां’ से विरले
मिलने आये आदमियों को
छूकर हाथों से
जन्मदात्री माटी को
कर लेते हैं नमन।

गुंजते हैं अब दुआओं में
इबादत के शब्द
कि युगों की धूल में
हो जाने से पहले विलीन
अमूल्य स्मृतियां
माटी की,
आगामी पीढ़ियों के लिए
किस्सों में बुर्जुगों के
महकती रहे
माटी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।