माल्लिका श्रीनिवासन बनीं पीईएसबी चेयरपर्सन

नयी दिल्ली : निजी क्षेत्र की कंपनी ट्रैक्टर्स एण्ड फार्म इक्विपमेंट (टेएएफई) लिमिटेड की चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक माल्लिका श्रीनिवासन को सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीईएस बी) का चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। इस संबंध में कार्मिक मंत्रालय ने आदेश जारी किया।
यह पहला मौका है जब किसी निजी क्षेत्र के विशेषज्ञ को पीईएसबी का प्रमुख नियुक्त किया गया है। अधिकारी ने कहा कि पीईएसबी प्रमुख केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) में प्रबंधन के शीर्ष पदों पर नियुक्ति की जिम्मेदारी होती है। अधिकारी ने कहा कि मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने श्रीनिवासन को तीन साल के लिये पीईएसबी चेयरपर्सन के तौर पर नियुक्ति को मंजूरी दे दी। उनकी नियुक्ति पद संभालने के दिन से तीन साल तक के लिये अथवा उनके 65 साल की आयु होने तक के लिये की गई है। संसद की एक समिति ने हाल ही में इसको लेकर आश्चर्य जताया था कि पीईएसबी कैसे प्रमुख के और एक सदस्य के बिना ही काम कर रहा है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।