यूजीसी ने बदले नियम – अब एक साथ करें दो पूर्णकालिक डिग्री कोर्स

0
167

नयी दिल्‍ली । यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने घोषणा की कि छात्र अब एक ही विश्‍वविद्यालय या अलग-अलग विश्वविद्यालयों से एक साथ फिजिकल मोड में दो पूर्णकालिक यानी फुल टाइम डिग्री कोर्स कर सकेंगे।
हालांकि इस बारे में आयोग ने फिलहाल कोई दिशा निर्देश नहीं जारी किया है लेकिन जल्‍द ही जारी करने की संभावना है। उन्‍होंने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि नयी राष्‍ट्र‍ीय श‍िक्षा नीति(एनईपी) जारी कर दी गयी और छात्रों को विभिन्‍न कौशल यानी स्किल से परिपूर्ण करने की दिशा की ओर बढने के लिए यूजीसी नयी गाइडलाइन्‍स के साथ आया है। इसके तहत छात्र एक साथ दो फुल टाइम कोर्स कर सकते हैं और अगर वो चाहे तो दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों से पढाई कर सकते हैं। बता दें कि यह नियम ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड के लिए लागू होगा। इस निर्णय के साथ ही छात्र यूजी और पीजी दोनों के दो-दो कोर्स एक साथ पूरा कर सकेंगे, यह फिजिकल मोड में हो सकता है, यह ऑनलाइन प्‍लस फिजिकल मोड में किया जा सकता है, यह ऑनलाइन प्‍लस ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है। कुमार ने कहा कि शीर्ष विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन डिग्री कोर्स चलाने के चयन का अवसर दिया गया है। अगले दो सप्‍ताह में इसे लेकर गाइडलाइन्‍स भी भेज दी जाएंगी. इससे संबंधित जानकारी यूजीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। उम्‍मीदवार यूजीसी की वेबसइट पर अपडेट देखते रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × 2 =