कोलकाता । हेरिटेज बिजनेस स्कूल ने ओपेन कांटार आईएमआरबी बी – स्कूल सर्वे में निजी कॉलेजों की श्रेणी में पश्चिम बंगाल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि पूर्वी भारत में संस्थान तीसरे स्थान पर रहा। हाल ही में घोषित हुए परिणाम संस्थानों की मान्यता, चयन प्रक्रिया, संरचना, बौद्धिक पूंजी, विविधता, समग्रता, विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं प्रशासन, फीस तथा फंडिंग समेत कई मानकों के आधार पर तय किये गये। इसके अतिरिक्त कोविड -19 के दौरान पाठ्यक्रम, गतिविधियों, व्यक्तित्व निर्माण और उद्योग जगत की उपस्थिति, इंटर्नशिप तथा नियुक्तियों को भी आधार बनाया गया। सर्वेक्षण में भारत से 1 हजार से अधिक संस्थानों ने भाग लिया और 158 संस्थान ही अंतिम सूची में जगह बना सके। हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ पी.के. अग्रवाल ने इस उपलब्धि पर खुशी जतायी।
Home युवा सृजन/प्रतिभा/ प्रतियोगिताएं शैक्षणिक समाचार / शुभजिता क्सासरूम/ रोजगार राज्य के निजी बिजनेस कॉलेजों में अव्वल रहा हेरिटेज बिजनेस स्कूल –...