रास बिहारी बोस को स्मरण किया गया भवानीपुर एडूकेशन सोसायटी कॉलेज में 

कोलकाता :  गणतंत्र दिवस के इकहत्रवें राष्ट्रीय पर्व पर स्वतंत्रता सेनानी रासबिहारी बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। नाट्य कला के विद्यार्थी आदित्य ने रास बिहारी बोस बन कर अपनी स्वतंत्रता की लड़ाई की कहानी सुनायी।रासबिहारी बोस का जन्म वर्धमान जिले में हुआ था और बंगाल के साथ साथ देश के लिए जीवन पर्यंत कार्य करते रहे।युगांतर, आजाद हिंद और इंडियन इंडिपेंनडेस लीग आदि संगठनों से जुड़े रहे। इस अवसर पर मार्च पास्ट कर तिरंगे को सलामी दी भवानीपुर एडूकेशन सोसायटी कॉलेज की एनसीसी केडेट्स और आईसीएसई और आईसीएस के विद्यार्थियों ने। मैनेजमेंट के अध्यक्ष श्री चंपक लाल ए दोशी और सभी प्रमुख पदाधिकारी ने ध्वजारोहण में भाग लिया।आयुष पांडेय ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कॉलेज के डायरेक्टर डॉ सुमन मुखर्जी ने अपने वक्तव्य में गणतंत्र दिवस के महत्वपूर्ण आयामों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष श्री चंपक लाल ए दोशी ने अपने भाषण में बच्चों और शिक्षक शिक्षिकाओं को अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय पर्व मनाने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दीं। कॉलेज के डीन प्रो दिलीप शाह ने उपाध्यक्ष मिराज डी शाह को रासबिहारी बोस का मोमेंटम प्रदान किया।प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी के संयोजन में एनसीसी के विद्यार्थियों ने स्वयं सुरक्षा की कलाओं का प्रदर्शन किया। डॉ दिव्येष शाह, डॉ वसुंधरा मिश्र, दिव्या ऊडीसी, नलिनी पारेख, रेणुका शाह, पंकज सेठ, अमर सेठ, सोहिला एवं कॉलेज और स्कूल के अभिभावकों और बच्चों की उपस्थिति रही। डॉ वसुंधरा मिश्र ने कार्यक्रम की जानकारी दी। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।