लव जिहाद को लेकर सतर्क करती शार्ट फिल्म

0
288

कोलकाताः प्यार करना कोई गुनाह नहीं है। यह तो ईश्वर का वरदान है। धर्म निरपेक्ष देश भारत में अपनी धार्मिक मान्यताओं के साथ जीना सबका मौलिक अधिकार है। लेकिन जब धर्म की आड़ में साजिश के तहत प्रेम और विवाह के सम्बंध स्थापित होने लगें तो यह सामाजिक विद्वेष को जन्म देता है। युवाओं को को लव जिहाद की साजिशों के प्रति जागरुक करती शार्ट फिल्म ‘लव या जिहाद’ बनायी है सुपरिचित फिल्मकार शिव जायसवाल ने। फिल्म में कई जाने पहचाने कलाकारों ने अपने अभिनय की पुख्ता छाप छोड़ी है। प्रतिभा सिंह, ए पी आकाश , अलकरिया हाशमी, डॉ.अभिज्ञात, स्मित सिंह, संजीव राय, राकेश सिंह, सुनील यादव, निशांत सिंह, चंदन यादव, रणधीर साव और शिव जायसवाल ने 25 मिनट की इस फिल्म के चरित्रों में जान फूंकी है। फिल्म के सिनेमेट्रोग्राफर हैं गौरव दास। चुस्त एडिटिंग ए पी आकाश की है। यह फिल्म शिव जायसवाल फिल्म प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर शुक्रवार को रिलीज हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

3 × five =