विद्यार्थियों का कौशल बढ़ाने को साथ आए एमसीसीआई और भवानीपुर कॉलेज

कोलकाता । शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उत्कृष्ट योगदान और एकेडमी उद्योग के क्षेत्र में विशिष्टता प्राप्त करने के लिए भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज और प्रसिद्ध संस्था मर्चेंट ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से हाथ मिलाया है। इस अवसर पर भवानीपुर कॉलेज के सीनियर वाइस-चेयरमैन मिराज डी शाह और एमसीसीआई के प्रेसीडेंट ऋषभ कोठारी ने समझौते पर हस्ताक्षर किये। समझौते से उद्योगों के साथ कौशल विकास के क्षेत्र में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, युवाओं को उद्यम क्षमता बढ़ाने, उद्योग में सहभागिता, रोजगार सृजन आदि क्षेत्रों में सहभागिता रहेगी । कोठारी ने कहा कि इससे शिक्षा और उद्योग क्षेत्र में महत्त्वपूर्ण कार्य किए जा सकेंगे। छात्र और छात्राएँ तथा शिक्षकों को चेंबर में सेमिनार, सत्र, कार्यशाला, वेबिनार आदि आयोजनों में शामिल हो सकेंगे। मिराज शाह ने कहा कि इससे विद्यार्थियों को उद्यम क्षमता बढ़ाने में व्यवहारिक ज्ञान की प्राप्ति होगी जो भविष्य में उनके लिए नयी संभावनाओं और तैयारी करने में मदद करेगा । कॉलेज के जुबली सभागार में कॉमर्स के लगभग सौ से अधिक विद्यार्थियों की उपस्थिति में यह एम ओ यू संपन्न हुआ। कॉलेज के डायरेक्टर जनरल डॉ सुमन मुखर्जी, डीन प्रो दिलीप शाह, टीआईसी डॉ सुभब्रत गंगोपाध्याय, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी, दिव्या उदेशी, कृपा शाह, नलिनी पारेख,रेणुका भट्ट, सोहिला भाटिया आदि के साथ ऋषभ कोठारी के साथ मर्चेंट चेंबर ऑफ कॉमर्स के कई प्रतिष्ठित व्यक्तित्वों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ. वसुंधरा मिश्र ने ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।