विश्व चैम्पियन को हराकर तेजस्विन शंकर ने अमेरिका में जीता स्वर्ण

0
61

बोस्टन । भारतीय ऊंची कूद के एथलीट तेजस्विन शंकर ने पूर्व विश्व चैम्पियन और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट विजेता डोनाल्ड थॉमस की कड़ी चुनौती से पार पाते हुए न्यू बैलेंस इंडोर ग्रां प्री में शीर्ष स्थान हासिल किया। दिल्ली में जन्में 24 साल के तेजस्विन ने 2.26 मीटर की कूद लगाकर पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं 2007 विश्व चैम्पियनशिप और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता बहामा के थॉमस (38 साल) 2.23 मीटर की कूद लगाकर दूसरे स्थान पर रहे।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के कांस्य पदक विजेता शंकर ने पहले चार प्रयासों में 2.14, 2.19, 2.23 और 2.26 मीटर की कूद लगाई। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ आउटडोर कूद 2.29 मीटर की है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड है जबकि इंडोर मीटर में उनकी सर्वश्रेष्ठ कूद 2.28 मीटर की है।
अमेरिका के डेरिल सुलिवान ने सत्र की अपनी सर्वश्रेष्ठ 2.19 मीटर की कूद से चार खिलाड़ियों में तीसरा स्थान हासिल किया। शंकर ने अपने स्वर्ण पदक का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘नए साल की शानदार शुरूआत। सत्र की शुरूआती प्रतियोगिता में शीर्ष एथलीट के साथ प्रतिस्पर्धा करने से उत्साहित हूं।’
हाई कोर्ट के आदेश पर कॉमवेल्थ गेम्स में हुए थे शामिल
बता दें कि तेजस्विन शंकर शुरुआत में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय दल के सदस्य नहीं थे। इसके बाद उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के निर्देश के बाद तेजस्विन शंकर को कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए जगह मिल गई। हालांकि वह ओपनिंग सेरेमनी में हिस्सा नहीं ले पाए थे।
हालांकि उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। ऊंची कूद की प्रतियोगिता में न्यूजीलैंड के शामिश केर ने गोल्ड ने जीता था जबकि ऑस्ट्रेलिया के ब्रैंडन स्टार्क ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।

Previous articleसंसद में प्लास्टिक की बोतल से बनी जैकेट पहनकर पहुँचे पीएम मोदी
Next articleसंरचना और न्यायाधीशों की कमी से जूझ रही हैं देश की निचली अदालतें
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

two × one =