वीरांगना के होली मिलनोत्सव में सम्मानित की गयी विभिन्न कार्यक्षेत्र की महिलाएं

‘दहेज न लेंगे न देंगे’ की ली शपथ

कोलकाता/हावड़ा : अंतरराष्ट्रीय क्षत्रिय वीरांगना फ़ाउंडेशन, पश्चिम बंगाल की ओर से होली मिलनोत्सव और सम्मान समारोह 2020 का आयोजन किया गया। हावड़ा के बांधाघाट स्थित गोपाल भवन में आयोजित इस समारोह में वीरांगना सम्मान समारोह 2020 के तहत समाज के विभिन्न कार्यक्षेत्र से जुड़ी महिलाएं सम्मानित की गयीं। नारी गौरव सम्मान डॉ.राजश्री शुक्ला को नारी विभूति सम्मान रश्मि शर्मा, पारिजात चक्रवर्ती, प्रतिभा सिंह, प्रतिमा सिंह, पूजा सिंह, रीता सिंह, ममता सिंह, पूनम सिंह, सुमन सिंह, मीनू सिंह, सुनीता सिंह, इंदु सिंह, आशा सिंह, को दिया गया। उत्कृष्ट समाज सेवा सम्मान आशा सिंह, विमलेश सिंह, रीमा सिंह, शीला सिंह, कमलेश सिंह, महिमा सिंह तन्नो, गिरिजा दारोगा सिंह, गिरिजा दुर्गादत्त सिंह, सरोज सिंह, पूनम सिंह को दिया गया। नारी गरिमा सम्मान सुलेखा सिंह, जयश्री सिंह, शकुंतला साव, अनिता साव, विद्या सिंह, ललिता सिंह, संचिता सिंह, सुनीता सिंह, रीता सिंह, रेखा सिंह, मंजू सिंह को दिया गया। इस अवसर पर बिहार और पश्चिम बंगाल के सुपरिचित कलाकारों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति किया, जिसमें इंद्रजीत ठाकुर गोलू के गीतों पर लोग झूमते नजर आये। कार्यक्रम का संचालन वीरांगना की प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने किया। कार्यक्रम में वीरांगनाओं ने दहेज के खिलाफ आवाज बुलंद की और ‘दहेज न लेने और न देने’ की शपथ ली। इस अवसर पर अखिल भारतीय क्षत्रिय समाज के महासचिव शंकर बख्श सिंह, संरक्षक कृष्णा सिंह, श्रीप्रकाश सिंह ने समाज में नारी शक्ति के सम्मान की आवश्यकता पर जोर दिया और वीरांगनाओं के काम को सराहा व दहेज के खिलाफ मुहिम को आगे बढ़ाने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। प्रमुख अतिथियों में मेगा म्यूजिक फिल्म्स कंपनी के निदेशक शैलेन्द्र तिवारी, अंतरराष्ट्रीय स्तर के फिल्म निर्देशक डॉ.सुदीप रंजन सरकार, फिल्म निर्माता व समाजसेवी रीता झंवर, व्यवसाय जगत से जुड़ी समाजसेवी शोभा सिंह और मंजू सिंह, राजा बाबू सिंह, राजेश्वर सिंह, देवेन्द्र सिंह शामिल हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।