शुभ सृजन सम्पर्क तथा शुभजिता पर विज्ञापन

भुगतान  राशि  (शुभ सृजन सम्पर्क हिन्दी ई डायरेक्टरी)

विद्यार्थियों को सिर्फ 250 रुपये पंजीकरण शुल्क देना होगा।

संस्थानों, शिक्षण संस्थानों,  पुस्तकालयों, संग्रहालयों को सिर्फ पंजीकरण शुल्क देना होगा। यह राशि 500 रुपये है। इसके अतिरिक्त आप अगर शुभ सृजन नेटवर्क  के माध्यम से कोई सेवा लेते हैं, कोई आयोजन करवाते हैं तो पारिश्रमिक तथा  शुभ सृजन सम्पर्क के माध्यम से किसी विद्यार्थी /विशेषज्ञ /कलाकार अथवा अन्य कोई परिसेवा लेते हैं तो उनके नाम से एक प्रमाणपत्र अथवा अपने संस्थान के लेटरहेड पर मान्यता पत्र के साथ मानदेय देना होगा। कार्यक्रमों में मानदेय के साथ परिवहन खर्च की व्यवस्था करनी होगी। सदस्यता शुल्क 200 रुपये प्रति माह होगा

अगर आप लघु उद्योग से जुड़े हैं, शिल्पी या कारीगर हैं  तो  पंजीकरण शुल्क 250 रुपये होगा

अगर आपका अपना कोई स्टार्टअप है और उसे 3 साल नहीं हुए हैं तो आपको पंजीकरण शुल्क  300 रुपये होगा।

अगर आपका व्यवसाय 3 साल से अधिक पुराना है तो आपका पंजीकरण शुल्क  500 रुपये  होगा।

नये लेखकों शिक्षकों, कलाकारों , वक्ताओं, विशेषज्ञों अथवा परिसेवा देने वालों को पंजीकरण शुल्क 250 रुपये देना होगा/वरिष्ठ  लेखकों शिक्षकों, कलाकारों , वक्ताओं, विशेषज्ञों अथवा परिसेवा देने वालों को पंजीकरण शुल्क  300रुपये होगा।

आपके आवेदन को पंजीकरण शुल्क जमा करने केे बाद के बाद अगर स्वीकृति मिलती है तो हम आपको रसीद के साथ शुभ सृजन सम्पर्क सेवा प्रदाता का कार्ड भेजेंगे। इससे होगा यह कि अगर आपने पंजीकरण करवाया है और हमारे हाथ में कोई काम आता है तो हमारी प्राथमिकता आप होंगे। शुभ सृजन सम्पर्क में पंजीकृत विद्यार्थियों को  हमारे कार्यक्रमों में किसी प्रकार का प्रवेश शुल्क नहीं देना होगा और उनको प्रमाणपत्र भी मिलेगा। अगर आप पंजीकृत नहीं हैं तो आप प्रवेश शुल्क अथवा कार्यक्रम पंजीकरण शुल्क देकर हमारे कार्यक्रमों/कार्यशालाओं में भाग ले सकेंगे।

(कार्ड की मान्यता अवधि 1 वर्ष)

शुभजिता में विज्ञापन

 विज्ञापन  देने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें –
शुभजिता  मूल रूप साहित्यिक, अकादमिक, व सांस्कृतिक या सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने वाले विज्ञापन ही स्वीकार करेगी। बच्चों के जन्मदिन और युवाओं की उपलब्धि शुभकामना संदेशों का भी स्वागत है। किसी युवा ने शोध किया है या आपके शिक्षण संस्थान ने कोई पुरस्कार प्राप्त किया है तो उनको विज्ञापनों पर छूट मिलेगी, बशर्ते वह विज्ञापन अथवा यूनियन में शामिल विद्यार्थी खुद भेजें। अगर आप अपना कोई व्यवसाय करते हैं या करती हैं तो आप हमें विज्ञापन भेज सकती हैं। आपका बैनर, नाम, सम्पर्क और उत्पाद की कुछ तस्वीरें भेजिए। अगर आप वीडियो से विज्ञापन करना चाहते हैं तो वह भी सम्भव है। कृपया इनबॉक्स न करें। शुभजिता की फेसबुक वॉल पर अपनी बात कहें अथवा मेल करें या फिर कमेन्ट सेक्शन में बात की जा सकती है।

शुभजिता मूल रूप साहित्यिक, अकादमिक, व सांस्कृतिक या सामाजिक मूल्यों को मजबूत करने वाले विज्ञापन ही स्वीकार करेगी। बच्चों के जन्मदिन और युवाओं की उपलब्धि शुभकामना संदेशों का भी स्वागत है। किसी युवा ने शोध किया है या आपके शिक्षण संस्थान ने कोई पुरस्कार प्राप्त किया है तो उनको विज्ञापनों पर छूट मिलेगी, बशर्ते वह विज्ञापन अथवा यूनियन में शामिल विद्यार्थी खुद भेजें। अगर आप अपना कोई व्यवसाय करते हैं या करती हैं तो आप हमें विज्ञापन भेजें।

(सभी बैनर होम पेज पर)

जम्बो बैनर – (1000×220) –

30 दिन – 5000 रुपये, 15 दिन – 3000 रुपये, 7 दिन – 2500 रुपये, 3 दिन – 2000 रुपये, 1 दिन – 1500 रुपये

शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्यों के लिए –  4500 रुपये, 15 दिन – 2700 रुपये, 7 दिन – 2200 रुपये, 3 दिन – 1800 रुपये, 1 दिन – 1200 रुपये

टॉप बैनर/लीडर बोर्ड –   (728×90 ) – 30 दिन – 2000, 15 दिन –  1500,   7 दिन  – 1000,   3 दिन – 800 रुपये,  1 दिन – 700

शुभ  सृजन सम्पर्क के सदस्यों के लिए  – 30 दिन – 1800 रुपये, 15 दिन – 1400 रुपये, 7 दिन – 800 रुपये, 3 दिन – 700 रुपये, 1 दिन – 600 रुपये 

दूसरा लीड बैनर –  बैनर  (350×400 ) –   30 दिन – 1600, 15 दिन – 1200, 7  दिन – 1000, 3 दिन  –   800 , 1 दिन –   500 

शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्यों के लिए – 30 दिन – 1400 रुपये, 15 दिन – 1200 रुपये, 7 दिन – 800 रुपये, 3 दिन – 600 रुपये, 1 दिन – 400 रुपये

तीसरा लीड बैनर –    बैनर  (400X300)  –   30 दिन   – 1000 ,  15 दिन –   800 , 7 दिन-   700, 3 दिन-   600 ,  1 दिन –   400                

शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्यों के लिए – 30 दिन – 800 रुपये, 15 दिन – 700 रुपये, 7 दिन – 600 रुपये, 3 दिन – 500 रुपये, 1 दिन – 350 रुपये

चौथा बैनर –   बैनर – (300X300)    दिन  – राशि – 30 दिन – 1000, 15 दिन – 800,  7 दिन –  700, 3 दिन – 300, 1 दिन- 200   

शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्य –         30 दिन – 800 रुपये, 15 दिन – 600 रुपये, 7 दिन – 500 रुपये, 3 दिन – 250 , 1 दिन – 150 रुपये

प्रचार के लिए लेख  (भेजने पर)- 1500 रुपये, वीडियो – 3000, पैकेज   कॉम्बो –  4000     

शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्य –  1200  (लेख), वीडियो – 2500, पैकेज कॉम्बो – 3500 रुपये                                                                                                                                                              वीडियो  विज्ञापन – 

शुभजिता की ओर से बनाने पर – 5000, शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्य – 4500

वीडियो भेजने पर – 4000, शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्य – 3500

बैनर डिस्प्ले (आपकी इच्छा पर) – शुल्क अतिरिक्त

दिन – राशि –  30 दिन –   2500,  15 दिन –   2000 ,  7 दिन –  1500,  3 दिन –  1000,  1 दिन –    800 

शुभ सृजन सम्पर्क के सदस्य  – 30 दिन – 2200, 15 दिन – 1800, 7 दिन – 1200, 3 दिन – 800, 1 दिन – 500

 (वीडियो लिंक अथवा वीडियो उपलब्ध करवाने पर) 

वीडियो निर्माण शुल्क – 5 मिनट – 5 हजार

शुभजिता के माध्यम अपने उत्पाद अथवा परिसेवा  का प्रचार/ विक्रय करें – शुल्क – 500 रुपये। डिलिवरी शुल्क लागू (वैकल्पिक) 1 मिनट अतिरिक्त – 500 रुपये

हम विशेष रूप से हिन्दी की साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों तथा स्तरीय पुस्तकों का प्रचार व आयोजन प्रबन्धन आपके बजट के अनुसार भी करते हैं।

 

नोट : किसी प्रकार के राजनीतिक अथवा नशे या बार, धार्मिक तथा अन्धविश्वास फैलाने वाले विज्ञापन हम स्वीकार नहीं करते। कृपया शोक सन्देश, सालगिरह जैसे विज्ञापन न भेजें। अगर आप शुभजिता से जुड़ना चाहते हैं या लिखना चाहते हैं तो भी आप सम्पर्क कर सकते हैं।
(विज्ञापन दरों में फेरबदल सम्भव। भुगतान की 20 प्रतिशत राशि अग्रिम ली जाएगी)

Note: We do not accept any type of political or drug or bar, religious and superstitious advertisement. Please do not send advertisements such as condolences, anniversaries. If you want to connect with Shubhajita or want to write, you can still contact.
(Changes in ad rates possible. 20 percent amount of payment will be taken in advance)

पुस्तक प्रचार व आयोजन प्रबन्धन परिसेवा 

यह शुभजिता की हर हाथ में किताब परियोजना का हिस्सा है।

पैकेज –  1 – 250 रुपये से 500 रुपये

अगर आप लेखक या किसी भी प्रकार की परिसेवा दे रहे हैं

शुभ सृजन सम्पर्क ई डायरेक्टरी में 250 रुपये शुल्क देकर पंजीकरण करवा सकते हैं…जिसका लिंक यह रहा – http://www.shubhjita.com/directory/

सुविधा – यह एक सम्पर्क माध्यम है। कई बार हम कार्यक्रम करते हैं मगर  हमें लेखक नहीं मिलते…या विशेषज्ञ नहीं मिलते..यह इस समस्या का समाधान करने वाला माध्यम है…आपकी जानकारी..जब इस मंच पर रहेगी तो आपके बारे में लोग जानेंगे। इसके साथ ही आपके विषय से सम्बन्धित कोई कार्यक्रम होता है या कोई लेख हमें चाहिए तो हम आपसे ही सम्पर्क करेंगे। इसके लिए हमारे या कार्यक्रम के बजट के अनुसार आयोजक की ओर से मानदेय की व्यवस्था भी होगी।

शुभजिता में 500 रुपये पंजीकरण शुल्क के साथ आप अपनी पुस्तक का पंजीकरण करवा सकते हैं। इसमें हम आपके लिए पुस्तक की जानकारी देने व्यवस्था करेंगे..बेची गयी पुस्तक की कीमत पर 10 प्रतिशत कमिशन लेकर..आप पुस्तक का वितरण करवा सकेंगे,,। यह सुविधा वैकल्पिक है।

आपकी पुस्तक की समीक्षा शुभजिता में प्रकाशित होगी। इसे या तो हम लिखेंगे या किसी से लिखवायेंगे…औऱ इस शुल्क में पारिश्रमिक शामिल है।

पैकेज 2 – 2500 रुपये

पैकेज में शामिल है – पंजीकरण शुल्क, एक समीक्षा तथा आपकी पुस्तक पर आधारित एक वीडियो।

पैकेज 3 – 4000 रुपये

पैकेज में शामिल है – पंजीकरण शुल्क, एक समीक्षा, एक प्रोमो तथा आपकी पुस्तक पर आधारित एक वीडियो, एक साक्षात्कार तथा एक परिचर्चामूलक गोष्ठी

 पैकेज 4 – 

पैकेज में शामिल है – पंजीकरण शुल्क, एक समीक्षा, एक प्रोमो तथा आपकी पुस्तक पर आधारित एक वीडियो साक्षात्कार तथा एक परिचर्चामूलक गोष्ठी का आयोजन प्रबन्धन।

आयोजन प्रबन्धन कार्यक्रम के बजट और आपकी परिकल्पना और इसमें भाग लेने वाले युवाओं की संख्या पर निर्भर करता है और इसका पैकेज 4000 हजार रुपये से शुरू होता है…। इसके बाद आपके बजट के अनुसार ही कार्यक्रम और साझेदारी होगी जिसमें हमारे युवा साथी शामिल होंगे और उनको हम मंच और मानदेय, दोनों देंगे।

अगर हम आपके शहर में आते हैं तो हमारे ठहरने और आवास की सुविधा की व्यवस्था हम आपसे चाहेंगे। आयोजन में हम आपकी सहभागिता के आकाँक्षी हैं। आप चाहें तो स्थानीय कलाकारों अथवा विद्यार्थियों के साथ हमारे शहर के युवाओं की सेवा भी ले सकते हैं।

हमारी अन्य सेवाएँ 
शोध सहायक –

यह अनुरोध के अनुसार है और आपकी पुस्तक अथवा शोध पर निर्भर करता है।

समीक्षा – 400 (प्रति पेज) (किताब पर निर्भर करता है)
प्रेस विज्ञप्ति – 400 रुपये (प्रति पेज)
खबर कवरेज – 400 रुपये औऱ परिवहन खर्च
फीचर स्टोरी –  800 रुपये औऱ परिवहन खर्च
टाइपिंग –  150 रुपये प्रति पेज
अनुवाद –  अंग्रेजी से हिन्दी 600 रुपये प्रति पेज

सम्पर्क करें – शुभजिता – http://www.shubhjita.com/
सुषमा त्रिपाठी कनुप्रिया – 9163986473,
e mail – [email protected] [email protected]

भुगतान के बाद बैंक की राशि प्राप्ति का स्क्रीन शॉट अथवा  उसकी तस्वीर हमें मेल कर दें  या उसकी तस्वीर नीचे दिये गये नम्बर पर व्हाट्सऐप कर दें। जिससे हमें आपको  कार्ड देने और रिकॉर्ड रखने में सुविधा हो। इसकी एक प्रति अपने पास भी सुरक्षित रखें। यह तस्वीर अथवा मेल हमें मिलते ही हम आपको शुभ सृजन सम्पर्क  का एक पहचानपत्र भेज देंगे। अगर आप हस्तशिल्प से जुड़े हैं तो आपको शुभादि का पहचानपत्र मिलेगा।  भुगतान की गयी राशि  से सम्बन्धित मेल, तस्वीर  अथवा स्क्रीन शॉट न मिलने पर हमारे लिए ऐसा कर पाना सम्भव नहीं है। पंजीकरण के साथ ही अपना नाम, कार्य, हुनर आप अपनी तस्वीर के साथ अपलोड कर सकते हैं।

हमारे निम्नांकित  बैंक खाते में पंजीकरण राशि व काम होने पर भुगतान की राशि भेज सकते हैं-

Sushma Tripathi

Allahabad Bank

C.R. Aveenue Branch

IFSC Code:ALLA0210027

A/C Number – 50168449522

किसी प्रकार की असुविधा अथवा स्पष्टीकरण के लिए आप हमसे यहाँ सम्पर्क कर सकते हैं –

[email protected] 

[email protected]

सम्पर्क करें – 9163986473 (सुषमा त्रिपाठी कनुप्रिया) 

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।