संगीत की दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं डोनी हजारिका

भारतीय संगीत की दुनिया में डोनी हजारिका एक चर्चित नाम हैं। असम से आने वाले डोनी ने 1995 में अपना कॅरियर बतौर संगीतकार और प्रोग्रामर शुरू किया। और अच्छा मुकाम पाने के लिए कड़ी मेहनत की। मंच पर प्रस्तुतियाँ देने वाले इस कलाकार का पहला अलबम 1995 में आया था जिसका नाम ‘बोन्दिता’ था।

इसके बाद ‘बोहनिमान द फोक शो’ और ‘आया बीहू झूम के’ आया। आया बीहू झूम के हिन्दी में अनुदित असमिया गीतों का पहला अलबम है और यह काफी अलग प्रयोग रहा। डोनी अब तक 35 धारावाहिकों में काम कर चुके हैं जिनमें ‘महाराणा प्रताप’, ‘महाभारत’, ‘भूत’, ‘हिटलर दीदी’ और ‘फियर फाइल्स’ जैसे शोज भी शामिल हैं। उन्होंने मुन्ना अहमद द्वारा निर्देशित असमिया फिल्म अचिन चिनाकी और अन्तहीन यात्रा के अतिरिक्त कन्नड़ फिल्म भक्त और हिन्दी में पूजा गुजराल की मैं और मिस्टर राइट की है। पाश्चात्य संगीत में जे बी रूमम के साथ फ्रांज स्कूबर्ट के मार्च मिलिटयर का निर्माण किया है। आवश्यक पारंपरिक ध्वनिक उपकरणों के बजाय पूरे डिजिटल सिंटेट्स शामिल हैं। इसकी सराहना संगीतकार वनराज भाटिया ने भी की थी।डोनी श्रेया घोषाल, रागिनी कावथेकर, अर्णव चक्रवर्ती.सुनीधि चौहान, कुमार सानू, बाबुल सुप्रियों से लेकर जुबिन गर्ग समेत कई अन्य दिग्गजों के साथ काम क ज़ी संगीत और टाइम्स संगीत। उन्होंने वोडाफोन, कोलगेट, डाबर, आदि विज्ञापनों के टीवी जिंगल्स में भी योगदान दिया है।

डोनी हजारिका 2009 से स्टैकटो रिकॉर्ड्स में बतौर मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यरत हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।