संस्कृति मंत्रालय और कोलकाता अनुभव के तत्वावधान में सांस्कृतिक संध्या

कोलकाता : रोटरी सदन कॉन्फ्रेंस हॉल में” ए जर्नी इंटू दि वाइब्रेंट वर्ल्ड ऑफ ललितकला ” नाम से मनोरंजन सांस्कृतिक अनुष्ठान का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर भारत सरकार और कोलकाता अनुभव के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज से नृत्यांगना  प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी के नृत्य से हुआ।दीप प्रज्वलित किया संपादक और टेलीफिल्म निर्देशक नौशाद मल्लिक और आयुषी फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर प्रिंसिपल अभिजीत साँतरा ने। ” दि इटरनल जर्नी ऑफ सिस्टर निवेदिता ” विषय पर नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी गयी जिसका विषय भावना, चित्रनाट्य पर आधारित रहा।इस नाटक का संयोजन सुदीप्त राय, कृष्णा दत्ता, देबयानी सेनगुप्ता एवं विजया दत्त द्वारा किया गया। नृत्य निर्देशन राजीव भट्टाचार्य और विजया दत्त का रहा। संगीत परिवेषण संजीव घोष और तनुश्री मित्र का रहा।
रंगताल थियेटर ने मूक अभिनय “सूटकेस ” की प्रस्तुति दी गई जिसमें अभिनय किया रणेन चक्रवर्ती और उनके ग्रुप ने। सोमा दास और आयंतिका दास के निर्देशन में की गई प्रस्तुति बहुत ही मोहक रही।
कोलकाता अनुभव के छात्र संदीप भट्टाचार्य, देवव्रत भुंनिया, सायन दास, सुशोभन मंडल की प्रस्तुति ने अंत तक सभी दर्शकों को बांधे रखा। “सरणेर परे” शीर्षक नाटक का मंचन किया गया जिसमें अभिनय किया कृष्णा दत्त, सुब्रत बर्मन और मास्टर उद्भव दास ने। इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया सुदीप्त राय ने। कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।