सात साल की लिजा ने अपनी ब्रेज सर्जरी के लिए लेमोनेड बेचकर जुटाये पैसे

कभी खिलौने और हाई हील शूज खरीदने के लिए की थी शुरुआत
सात साल की लिजा स्कॉट ने एक साल पहले अपनी मां की बेकरी के बाहर लेमोनेड बेचने की शुरुआत की थी। वह लेमोनेड बेचकर जमा किए पैसों से अपने लिए कुछ खिलौने और सीक्विन वाली हाई हील शूज खरीदना चाहती थी। ये छोटी सी बच्ची एक महीने पहले तक भी लेमोनेड बेच कर पैसे जमा कर रही थी। लेकिन इस बार लिजा के पैसे जमा करने की वजह कुछ और थी। उसे खिलौने और शूज नहीं बल्कि अपनी ब्रेन सर्जरी के लिए फंड इकट्‌ठा करना था। उसकी मां एलिजाबेथ स्कॉट ने बताया कि लिजा ने बहुत कम उम्र से अपने आसपास लोगों को छोटे-छोटे काम करके पैसे कमाते हुए देखा है। लिजा की दो सर्जरी हुई। हालांकि एलिजाबेथ नहीं चाहती कि लिजा इतनी कम उम्र में पैसे कमाए। उसने लिजा को लेमोनेड बेचने के लिए मना भी किया क्योंकि वह उसकी सर्जरी के लिए भी खुद पैसे जमा करना चाहती थी। लेकिन छोटी सी लिजा ने मां को परेशान करने के बजाय ये काम खुद करना पसंद किया। लिजा की मां एक सिंगर मदर हैं। वह खुद एक बेकरी के माध्यम से अपने बच्चों की परवरिश और घर का खर्च चलाती हैं। अपने छोटे से लेमोनेड स्टैंड से लिजा ने 8 करोड़ 74 लाख रुपए जमा किए। एलिजाबेथ ने बताया कि 30 जनवरी से पहले लिजा को ब्रेन से रिलेटेड कोई तकलीफ नहीं थी। वह पूरी तरह स्वस्थ्य थी।
(साभार – दैनिक भास्कर)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।