साहित्य अकादमी कोलकाता में दलित चेतना केन्द्रित बहुभाषी कविता पाठ

कोलकाता । बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के 67वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर साहित्य अकादेमी क्षेत्रीय कार्यालय, कोलकाता द्वारा ‘दलित चेतना’ कार्यक्रम के अंतर्गत बहुभाषी कविता पाठ का आयोजन किया गया। आरंभ में अकादेमी के क्षेत्रीय सचिव देवेंद्र कुमार देवेश ने औपचारिक स्वागत करते हुए बाबा साहेब अंबेडकर के जीवन और संघर्ष को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि अंबेडकर का जीवन हमे प्रेरणा तो देता ही है लेकिन उनका संघर्ष हमारे जीवन को हारने नहीं देता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बंगला दलित साहित्य के वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर मौली विश्वास ने बाबा साहेब के जीवन से सीखने और उसको लागू करने की बात कही। उन्होंने बांग्ला और अंग्रेजी कविताओं का पाठ भी किया। कार्यक्रम में हिंदी कवि डॉ. कार्तिक चौधरी ने बाबा साहेब के जीवन को आधार बनाकर ‘आप न होते’, ‘नीला रंग’, ‘हमारे पूर्वज’ कविता का पाठ किया। बांग्ला के चर्चित कवि आशीष हीरा ने राम राजत्व, गृहज, दास दासत्व कविता का पाठ किया। वरिष्ठ कवि श्यामल कुमार प्रमाणिक ने हे आमार स्वदेश, एबार घूरे दारानो जाक कविता का पाठ किया। भोजपुरी कवि रामजीत राम उन्मेष ने मजदूरन का हाल, मरत बाटे जनता शीर्षक कविताओं का गीतात्मक शैली में पाठ किया। शशि कुमार शर्मा ने जब तक है संविधान तथा अन्य कविताओं का पाठ किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन अकादेमी के कार्यक्रम अधिकारी मिहिर कुमार साहू ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।