सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल में आयोजित हुआ समायन

0
87

कोलकाता । सुशीला बिड़ला गर्ल्स स्कूल ने हाल ही में स्कूल फेस्ट समायन आयोजित किया । महानगर के विशेष जरूरतमंद बच्चों के लिए आयोजित इस फेस्ट में स्कूल के स्नेह क्लब की कमेटी ने अपनी शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में 50 हजार रुपये की प्रायोजक राशि एकत्रित करने में सफलता प्राप्त की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सुजाता सेन एवं प्रधान अतिथि के रूप में डॉ. प्रवीण कुमार उपस्थित थे ।
विशेष जरूरतमंद बच्चों से जुड़े सभी शिक्षण संस्थानों को आमंत्रित किया गया । फेस्ट में नोबेल मिशन, ओरल स्कूल, न्यू मिशन जूलियन डे, आई कैन फ्लाई, आशा स्कूल, मनोविकास केन्द्र, मेन्टेड, अक्षर एवं आईआईसीपी ने भाग लिया । कार्यक्रम का उद्घाटन श्लोक, गीतों एवं नृत्य की प्रस्तुति के साथ किया गया । इस फेस्ट में फैशन शो, नृत्य प्रतियोगिता, कला, आवृत्ति, रंगोली के अतिरिक्त कम्प्यूटर कौशल प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी । स्नेह क्लब ने इस अवसर पर स्टॉल भी लगाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

twelve − 10 =