सोशल मीडिया में बच्चों की अनुमति पर बीएचएस में ‘इंटर हाउस डिबेट 2022’

कोलकाता । बिड़ला हाई स्कूल में गत 27 जुलाई को इंटर हाउस वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजित की गयी। इस प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल, कोकरिकुलर गतिविधियों की कोर्ऑडिनेटर रेणुका छोटरानी उपस्थित थीं। प्रतियोगिता के निर्णायकों में बिड़ला हाई स्कूल के अंग्रेजी विभाग की सुमिता आचार्य, ह्यूमैनिटीज विभागाध्यक्ष सुश्री इंद्राणी बनर्जी, जूनियर सेक्शन के शिक्षक और मारियो जोसेफ शामिल थे। सभी छह सदनों के प्रतिभागियों ने या तो इस विषय के पक्ष में या विपक्ष में बात की, जिसमें कहा गया था, “सदन का मानना ​​है कि 14 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया साइटों पर अनुमति नहीं दी जानी चाहिए”। सत्र का संचालन बिड़ला हाई स्कूल के पूर्व छात्र पुष्कर पांडे ने किया, जिन्होंने पिछले वर्ष संस्थान से स्नातक किया था। रोमाचंक मुकाबले के बाद निर्णायकों ने प्रताप हाउस के आठवीं कक्षा के छात्र अरमान अग्रवाल को सर्वश्रेष्ठ वक्ता घोषित किया। फ्लोर स्पीकर का पुरस्कार नेताजी हाउस के कुशाग्र राय (कक्षा 6) को और सर्वश्रेष्ठ टीम का पुरस्कार प्रताप हाउस को मिला जिसमें अरमान गंगवाल, नीलेश घोष और अली असगर कपाड़िया शामिल थे। सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बेस्ट स्पीकर, बेस्ट फ्लोर स्पीकर और बेस्ट टीम को पुरस्कार दिए गए। कक्षा 6-8 के छात्रों के पूरे डिबेट क्लब ने दर्शकों के रूप में भाग लिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।