कोलकाता : स्ट्राइड्स फर्मा साइंस लिमिटेड (स्ट्राइड्स) की सहायक कम्पनी सिंगापुर की स्ट्राइड्स फर्मा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड को ईबूप्रोफिन ओरल सस्पेंशन यूएसपी, 100 एम डी/ 5 मिली (ओटीसी) को यूएसएफडीए मंजूरी मिल गयी है। यह उत्पाद जैव-सूचीबद्ध और चिकित्सीय रूप से संदर्भ लिस्टेड ड्रग (RLD), चिल्ड्रन्स मोट्रिन® ओरल सस्पेंशन, जॉनसन एंड जॉनसन कंज्यूमर इंक के 100 mg / mL के बराबर है। स्ट्राइड्स अमेरिका में अपना कारोबार बढ़ा रहा है। दवा कम्पनी की बंगलूरु स्थित निर्माण इकाई में बनेगी और अमरीकी बाजार में इसका विपणन स्ट्राइड्स फर्मा इंक करेगी।
Home फायदे की बात /ऑफर बाजार/कारोबार/अवसर/ उत्पाद स्ट्राइड्स को ईबूप्रोफिन ओटीसी ओरल सस्पेंशन की यूएसएफडीए मंजूरी