स्ट्राइड्स को उर्सोडियोल टैबलेट्स के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी

कोलकाता : स्ट्राइड्स फर्मा साइंस लिमिटेड (स्ट्राइड्स) की सहायक कम्पनी स्ट्राइड्स फर्मा ग्लोबल पीटीई. लिमिटेड.सिंगापुर द्वारा निर्मित उर्सोडियॉल टैबलेट्स यूएसपी को यूएसएफडीए से मंजूरी मिल गयी है। यूनाइटेड स्टेट्स फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) से यह मंजूरी उर्सोडियॉल टैबलेट्स यूएसपी, 250 एम जी. और 500 एम जी के लिए मिली है। Ursodiol Tablets को Urso 250®️ Tablets, 250 mg और Urso Forte Tablets®️, 500 mg के जेनरिक वर्जन में उतारा गया है। इस दवा का निर्माण बेंगलुरू के फसिलिटी में किया जाएगा। अमेरिका में इस दवा की कीमत करीब 35 डॉलर होगी। अमेरिका में स्टाइड फार्मा इंक की तरफ से इसकी मार्केटिंग और बिक्री की जाएगी। इस टैबलेट की बात करें इसका इस्तेमाल PBC (Primary Biliary Cirrhosis) बीमारी को ठीक करने में किया जाएगा। स्ट्राइड फार्मा ने USFDA के सामने 126 ANDA (Abbreviated New Drug Application) फाइलिंग की है, जिसमें से 88 को मंजूरी मिल चुकी है और 38 को मंजूरी बाकी है। इसके अतिरिक्त कम्पनी को जीएमपी (गुड मैन्यूफक्चरिंग प्रैक्टिसेज) का प्रमाणपत्र भी मिला है। ब्रिटेन की यू के मेडिसीन एंड हेल्थकेयर प्रोडक्ट्स एजेंसी (यूके एमएचआरए) ने पुडुचेरी फैसिलिटी के निरीक्षण के बाद यह प्रमाणपत्र दिया है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।