हर शिक्षक मेंटर होता है – सलोनी प्रिया

भवानीपुर कॉलेज में फैकल्टी डेवलपमेंट 
कोलकाता । भवानीपुर एजूकेशन सोसाइटी कॉलेज के जुबली सभागार में आयोजित फैकल्टी डेवलपमेंट सेशन में उम्मीद की प्रमुख सलोनी प्रिया का मानना है कि शिक्षा के क्षेत्र में हर शिक्षक मेंटर होता है। वह अपने विद्यार्थियों को अकादमिक शिक्षा देने के साथ-साथ उसकी सामाजिक, कॅरियर और मानसिक आदि विभिन्न समस्याओं को हल करने में भी सहायक बन सकता है। वर्तमान में कोरोना काल के दौरान बच्चों से लेकर वृद्ध सभी इस त्रासदी से गुजर रहे हैं। ऑन-लाइन यानि वर्चुअल काउंसिलिंग आज का नया विषय है। ‘उम्मीद’ संस्था की प्रमुख काउंसिलर और सलाहकार सलोनी प्रिया ने दो सेशन में कॉलेज के सभी शिक्षक गणों को मेंटर डेवलपमेंट के विषय में विस्तार से जानकारी दी। अकादमिक स्तर पर अपनी योग्यता, ज्ञान और क्षमता के साथ विद्यार्थियों को शिक्षित करना और सकारात्मक सोच मेंटर का कार्य है और उन तक पहुंचना प्रमुख उद्देश्य है। सुबह कार्यक्रम का संचालन गार्गी तलपात्र ने किया। टीआईसी डॉ सुभब्रत गंगोपाध्याय, डीन प्रो दिलीप शाह, वाइस प्रिंसिपल डॉ पिंकी सरदार साहा, मैनेजमेंट प्रमुख सोहिला भाटिया, प्रो तथागत सेन, प्रो मीनाक्षी चतुर्वेदी के साथ शिक्षक गणों की उपस्थिति रही। धन्यवाद ज्ञापन किया प्रो. सौरजा चटर्जी ने। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।