हाजरा पार्क दुर्गोत्सव में खूंटी पूजा के साथ दुर्गापूजा की तैयारी शुरू

0
62

कोलकाता । दक्षिण कोलकाता के हाजरा पार्क दुर्गोत्सव ने जतिन दास पार्क (हाजरा क्रॉसिंग) ने ढाक वादन के साथ उल्टा रथ के दिन खूंटी पूजा के साथ दुर्गोत्सव की तैयारी आरम्भ कर दी । हाजरा पार्क दुर्गोत्सव शहर में अपने नए यूनिक थीम और मंडप की सजावट की शैली के लिए शहर की आकर्षक पूजाओं में अपना अहम स्थान रखता है। यह पूजा कमेटी विशेष रूप से अपने पंडालों की अनूठी शैली के साथ पूरे वर्ष किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिए विशेष रूप से जानी जाती है।
इस अवसर पर राज्य के कृषि मंत्री शोभन देव चट्टोपाध्याय और हाजरा पार्क दुर्गोत्सव समिति के संयुक्त सचिव सायन देब चटर्जी समेत कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

fifteen − 5 =