हावड़ा नवज्योति द्वारा समर कैम्प की तैयारी

0
162

हावड़ा । गर्मियों की छुट्टियां हमेशा मस्तियों से सराबोर होती हैं, दादी-नानी का गांव और करने के लिए पढ़ाई के सिवा सब कुछ। ये हमारा बचपन था। बढ़ता शहरीपन हमारे बच्चों के जीवन से उनका बचपन छीन रहा है, वह भी बहुत तेजी से। छुïिट्टयों के लिए हमारे पास कई योजनाएं होती थीं। आज छुïिट्टयां गुमसुम बच्चों से सवाल करती हैं, अब क्या करोगे? हावड़ा नवज्योति की ओर से समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है।   इस बार हम तैयार हैं बच्चों के लिए वह गांव बनने को, जहां दादी-नानी भले न हों लेकिन मस्ती वही मिलेगी। …..और हां पढ़ाई तो बिल्कुल नहीं होगी। हम आयोजित करनेवाले हैं समर कैंप, बच्चों के लिए मस्ती स्टेशन। हर आयु वर्ग के बच्चे हमारे साथ मस्ती करने आ सकते हैं। सबसे लिए यहां होगा बहुत कुछ। सरकारी स्कूल के बच्चों के लिए निःशुल्क है। पंजीकरण की अंतिम तिथि 22 जून है। कार्यालय का समय है-सोम से शुक्र शाम 5 से 8 बजे। शनि रवि शाम 3 से 5 बजे तक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

eighteen + 16 =