हिंदी मेला में चित्रांकन और हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता

कोलकाता । सांस्कृतिक पुनर्निर्माण मिशन द्वारा आयोजित 28 वें हिंदी मेले के तीसरे दिन चित्रांकन, कविता पोस्टर एवं हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बतौर निर्णायक कार्तिक बासफोर ने कहा कि छोटे-छोटे बच्चों को रंगों में जीवन रचते देखना सुखद अनुभव है। सुलोचना सारस्वत ने कहा कि हिंदी मेला का यह मंच सृजन के उल्लास का मंच है।इस अवसर पर लेखक शिवकुमार यादव ने कहा कि हिंदी मेला में आकर भारतेंदु की याद आती है। भारतेंदु ने अपने समय में इसी तरह से सांस्कृतिक आंदोलन चलाया था। लालबाबा कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि हिंदी मेला विगत 28 वर्षों से नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रहा है। शिशु वर्ग में शिखर सम्मान अस्मिता बोस,इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल, प्रथम मुदित अग्रवाल, एम.सी.केजरीवाल, द्वितीय देवप्रिया घोष,केंद्रीय विद्यालय, तृतीय संयुक्त रूप से जोयोत्री सरकार एवं जयदेव पोद्दार, विवेकानंद अकादमी को मिला। विशेष पुरस्कार ऋतु जायसवाल, अनन्या साव,नंदीता साह,शबनम परवीन, मो.अब्याद तनवीर एवं ईशान कलई को मिला।
‘अ’ वर्ग में शिखर सम्मान गरिमा गुप्ता, सेंट ल्यूक डे स्कूल,प्रथम स्थान अलीना परवीन,कांकीनाड़ा आर्य विद्यालय, द्वितीय ईशिका कलई,विद्यासागर शिशु निकेतन,तृतीय खुशी साव,रतन आर्ट सेंटर को मिला।विशेष पुरस्कार आरती ओझा,सौम्यजीत मंडल, साक्षी साव,श्रीराव,शीतल कुमारी, राहुल कुमार नायक,ईशिका चौहान, सुमेधा मुखर्जी एवं प्रज्ञा साव को मिला। कविता पोस्टर में शिखर सम्मान अव्यर्थ प्रजापति, जयपुरिया कॉलेज, प्रथम स्थान स्वीटी महतो,कलकत्ता विश्वविद्यालय, द्वितीय सुनीता चौरसिया,रतन आर्ट सेंटर,श्वेता राय ,आर.बी.सी.वुमेन कॉलेज को मिला। विशेष पुरस्कार अंकिता कुमारी, रोशन दास,कंचन भगत,सागर दास,स्वाति यादव,एना रजक को मिला।
हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता में वर्ग ‘क’ का शिखर सम्मान कलकत्ता विश्वविद्यालय को मिला हिंदी ज्ञान प्रतियोगिता का संचालन क्विज मास्टर उत्तम कुमार ,पंकज सिंह, संजय यादव, निखिता पांडे ने किया।चित्रांकन और कविता पोस्टर का सफल संचालन इबरार खान,जूही कर्ण,रानू साव,सीमा प्रजापति, सुमन शर्मा,आकांक्षा साव,बीरू सिंह,शिप्रा मिश्रा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन रामनिवास द्विवेदी ने दिया।
27 दिसम्बर को बच्चों और नौजवानों ने मुख्य रूप से अज्ञेय, नागार्जुन,सर्वेश्वर दयाल सक्सेना, केदारनाथ सिंह, केदारनाथ अग्रवाल, अनामिका आदि की कविताओं की आवृत्ति करके अपनी सांस्कृतिक परंपराओं को एक नई ऊंचाई दी। आयोजन में लगभग 50 से अधिक शिक्षण संस्थाओं के विद्यार्थियों एवं युवाओं ने कविता आवृत्ति प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। इस अवसर पर कुमार किसलय,कामायनी पांडे,ज्योति अग्रवाल, अर्पिता पाल बतौर निर्णायक उपस्थित थे। ‘शिशु’ वर्ग का शिखर सम्मान कविश बनर्जी – बिरला हाई स्कूल,प्रथम स्थान प्रत्युष कोठारी बिरला हाई स्कूल ,द्वितीय अध्ययन गुप्ता हरा प्रसाद प्राइमरी इंस्टीट्यूट ,तृतीय अदिति सिन्हा- इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल। प्रथम विशेष इशिता कु.पाल गार्डेनरीच मुदियाली गर्ल्स हाई स्कूल, द्वितीय अदिति तिवारी सेंट ल्यूक डे स्कूल,तृतीय यशवीर गुप्ता- कांकीनाडा पब्लिक स्कूल,चतुर्थ अदिति सिंह- सेंट हेलेन,पांचवां ऋत्विका नाथ- सांतरागाछी केन्द्रीय वि‌द्यालय,छठां राज्या श्रीवास्तव – गुरुकुल स्कूल, प्रोत्साहन प्रस्तुति आर्शिया सिंह -सेंट हेलेन, अरात्रिका मंडल इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल को मिला। ‘अ’ वर्ग का शिखर सम्मान दिव्या राम,सेंट टेरेसा ,प्रथम स्थान पृशा मोइत्रा, इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल ,द्वितीय अकमल शाहिद, एम. एस. केजरीवाल तृतीय उपमन्यु मुखर्जी – इंडस वैली वर्ल्ड स्कूल को मिला। प्रथम विशेष पुरस्कार फरहान अजीज, काकीनाड़ा हिमातल गुर्वा स्कूल, द्वितीय सिद्धि जैन – बिड़ला हाई स्कूल,तृतीय नलिनी शाहा – सेंट ल्यूक डे स्कूल, श्रेया पांडेय – स्वतंत्र प्रतिभागी,किसम तुल्सियान, अंजलि राम – बंकिम घोष मेमोरियल,अस्मि सिंह – सेंट जोसेफ चंदननगर, जैनब सिद्दीकी- हाजीनगर आदर्श हिन्दी बालिका,तनु साव- जगद्दल श्री हरि उच्च वि‌द्यालय को मिला। कार्यक्रम का सफल संचालन सौमित्र जायसवाल, मनीषा गुप्ता, राजेश सिंह, राहुल गौड़, पूजा सिंह, सुषमा कुमारी ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मृत्युंजय श्रीवास्तव ने दिया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।