कोलकाता । अभिनेता राजकुमार राव अपनी नयी फिल्म ‘हिट : द फर्स्ट केस’ का प्रचार करने कोलकाता पहुँचे। फिल्म एक सस्पेंस थ्रिलर है और राव ने निर्देशक डॉ. शैलेश कोलानू की सराहना करते हुए कहा कि फिल्म को बनाने में पूरी टीम ने मेहनत की है। उम्मीद है फिल्म लोगों को पसन्द आएगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं। राजकुमार राव के साथ सान्या मल्होत्रा फिल्म में दिखेंगी। 15 जुलाई को फिल्म ‘हिट : द फर्स्ट केस’ प्रदर्शित होगी।
Home सृजन/ साहित्य/ संस्मरण सिनेमा/ टीवी/रंगमंच/संगीत/ नृत्य/ कला ‘हिट : द फर्स्ट केस’ का प्रचार करने कोलकाता आए राजकुमार राव