हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में शिक्षक दिवस

0
74

कोलकाता । हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता (एचआईटीके) शिक्षक दिवस समारोह आयोजित किया गया। यह दिन संस्थान का 21वां स्थापना दिवस भी है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दुर्गापुर के निदेशक प्रो. अनुपम बसु उपस्थित थे। शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत थे। इस अवसर पर संस्थान में 10 वर्ष पूरे करने वाले संस्थान के शिक्षकों एवं अन्य सदस्यों को सम्मानित किया। संस्थान में आरम्भ से जुड़े शिक्षकों एवं स्टाफ सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। शिक्षकों को हेरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के चेयरमैन पद्मश्री पी.आर. अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया। संस्थान में उल्लेखनीय योगदान के लिए ज्वाएंट रजिस्ट्रार (अकादमिक्स) प्रो. संदीप चटर्जी, एईआईई विभाग के प्रो. सौभिक चक्रवर्ती को संस्थान के लिए उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने , सीएसई विभाग की लोपामुद्रा दे को उत्कृष्ट शोध, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर सौरभ कर समग्र उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में एचआईटीके के प्रिंसिपल प्रो. बासव चौधरी, कल्याण भारती ट्रस्ट के निदेशक प्रबीर रॉय, हेरिटेज अकादमी के प्रिंसिपल प्रो. गौर बनर्जी, हेरिटेज बिजनेस स्कूल के निदेशक प्रो. के.के.चौधुरी ने भी संबोधित किया। हेरिटेज लॉ कॉलेज के प्रिंसिपल एस.एस.चटर्जी, द हेरिटेज स्कूल की प्रिंसिपल सीमा सप्रू, और श्री पी.के.अग्रवाल, सीईओ, हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीईओ प्रदीप अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे। पद्मश्री पीआर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “21वें वर्ष में प्रवेश करना हम सभी के लिए गर्व की बात है। संपूर्ण विरासत परिवार बढ़ रहा है और एचआईटीके अब भारत के शीर्ष निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक बन गया है। यह सब हमारे शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा दी गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के कारण हासिल किया गया है।

 

Previous articleविद्यासागर विश्वविद्यालय में मनाया गया शिक्षक दिवस
Next articleमाँ आश्छेन : बंगाल की सांस्कृतिक परम्परा दर्शाएगा भवानीपुर 75 पल्ली का पंडाल
शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

15 + 16 =