एचआईटीके के हल्ट प्राइज में युवाओं को मिले सामाजिक उद्यमी होने के गुर

कोलकाता :  हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कोलकाता  (एचआईटीके) में हाल ही में हल्ट प्राइज का आयोजन किया गया। हल्ट प्राइज सोशल ऑन्ट्रेप्रेनियरशिप यानी सामाजिक उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बनाया गया मंच है जिसमें दुनिया भर से उद्यमी हिस्सा लेते हैं। इस आयोजन का आरम्भ बी. टेक के विद्यार्थियों द्वारा किये गये प्रेजेन्टेशन से हुआ। इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका में अमर ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सीईओ तथा एचआईटीके के पूर्व छात्र राहुल बसाक, स्टार्टअप विशेषज्ञ रवि रंजन, थिंक अगेन लैब के सीईओ अरिजीत हाजरा और अमर ग्रुप ऑफ कम्पनीज के सीओओ अमित दास शामिल थे। विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की परियोजनाएँ प्रदर्शित कीं। इनमें इस्तेमाल किये गये कपड़ों से पेपर बैग्स बनाना, ऑर्गेनिक कचरे से जैव ईंधन यानी बायो फ्यूल बनाना, प्लास्टिक से पेविंग ब्लॉक जैसी कई परियोजनाएँ शामिल थीं। निर्णायकों ने पेविंग प्लस को विजेता चुना गया और उसे हल्ट प्राइज एचआईटीके मिला। पेविंग प्लस बेकार प्लास्टिक के इस्तेमाल से बनाया गया है जो भारी दबाव झेल सकता है और घरों के निर्माण में इस्तेमाल हो सकता है। रियल इस्टेट के क्षेत्र में इसका उपयोग होगा। यह परियोजना एचआईटीके के बी. टेक के विद्यार्थियों, रंजन कुमार गुप्ता, अनुष्का नायक और उपमन्यु चटर्जी द्वारा प्रस्तुत की गयी है। द्वितीय पुरस्कार इकोस्मार्ट को मिला जिसने बेकार कागज से पेपर बैग बनाया और तीसरा पुरस्कार ऑर्गेनिक कचरे से जैव ईंधन बनाने वाले वेस्ट चार्जर की टीम को मिला। इन दोनों टीमों में एचआईटीके के बी.टेक के विद्यार्थी शामिल थे। हेरिटेज इन्स्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सीईओ पी. के. अग्रवाल ने कहा कि संस्थान जीवन को बेहतर बनाने वाले आविष्कारों को प्रोत्साहित करता है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।