ओडिशा के अबिनास ने जीता मास्टरशेफ -6

मुम्बई :  स्टार प्लस के कूकिंग रिएलिटी शो मास्टर शेफ इंडिया सीजन 6 को नया विजेता मिल गया है। ओडिशा के रहने वाले अबिनास नायक इस शो के सीजन 6 के विनर बन कर उभरे हैं। शो को जीतने के बाद उन्हें मास्टर शेफ इंडिया सीजन 6 की ट्रॉफी दी गयी। इतना ही नहीं शो को जीतने पर उन्हें 25 लाख रुपए का ईनाम भी दिया गया. अबिनास पेशे से एक इंजीनियर हैं और मास्टरशेफ में आने से पहले इंफोसिस कंपनी में काम किया करते थे। इस पूरे सीजन में तीन सेलिब्रिटी शेफ — विकास खन्ना, विनीत भाटिया और रणवीर सिंह बरार ने जज की कुर्सी संभाली थी, और शो में आए प्रतियोगियों के व्यंजनों पर निर्णय देते दिखे। शो के फिनाले में जाने वाले कंटेस्टेंट्स में अबिनास, आकांक्षा खत्री, ऑन्द्रेला बाला और स्मृतिश्री सिंह शामिल थी. हालांकि, शो रनरअप ऑन्द्रेला बाला रही हैं. ऑन्द्रेला पश्चिम बंगाल से ताल्लुक रखती हैं।

अबिनास नायक के इंस्टाग्राम हैंडल फाइनल के दौरान परोसे गए खानों की तस्वीरें शेयर की गयी हैं। चॉकलेट रसगुल्ला उनके सोशल मीडिया हैंडल पर सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में से एक है जबकि चिकन ड्रमस्टिक ने भी लोकप्रियता हासिल की है. अविनास अपने व्यंजनों को रचनात्मक और शानदार तरीके से परोसना करना पसंद करते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।