खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज में ‘बसन्त उत्सव’

कोलकाता : खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज में बसंत उत्सव व कौशल वृक्ष प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर भाषा विभाग के सैकड़ों विद्यार्थियों को बसंत उत्सव से संबंधित शब्द देकर उन शब्दों पर कविता लिखने को कहा गया। हिंदी,बांग्ला और अंग्रेजी विभाग के विद्यार्थियों ने उन शब्दों पर सुंदर कविताएं लिखीं। सबसे अच्छी कविता लिखने वाले को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ. सुबीर दत्ता ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में रचनात्मकता बढ़ती है। प्रेसिडेंट अशोक चौधरी ने कहा कि आने वाले दिन में इस प्रतियोगिता को बड़े तौर पर आयोजित किया जाएगा। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में चीजों को समझने और उसे समझकर उसे नये तरीके से देखने की प्रवृत्ति विकसित होगी। प्रो इतु सिंह ने कहा कि बच्चों के भीतर से उनकी रचनात्मक प्रतिभा को मंच देना और उन्हें प्रोत्साहित करना बेहद जरूरी है। ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों को प्रोत्साहन मिलता है। विभागाध्यक्ष डॉ शुभ्रा उपाध्याय ने कहा कि साहित्य को रचनात्मकता से जोड़ना बेहद जरूरी है। विद्यार्थियों के इन्हीं प्रयासों से ही समाज अग्रसर होगा। इस मौके पर प्रो. सुब्रतो कुमार मल्लिक, प्रो विष्णु सिकदर,प्रो. रिंझी लामा, प्रो. सिउली विश्वास, प्रो.राजदीप मंडल, प्रो. सुप्रीता मेहता, प्रो. सुबीमल देव, प्रो.रूद्राक्षा पांडेय, प्रो. मधु सिंह और प्रो. राहुल गौड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो.तापसी घोष और धन्यवाद ज्ञापन प्रो.अनामिका नंदी ने किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।