खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज की ओर से वस्त्र वितरण

कोलकाता :  प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान खुदीराम बोस सेंट्रल कॉलेज के शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के आपसी सहयोग से दुर्गोत्सव के अवसर पर गोराबागान,पियाराबागान और रंगमहल की झुग्गियों में रहने वाले बच्चों, महिलाओं में कपड़ें,बिस्किट,खिलौने बांटे गए। कार्यक्रम दुर्गा पूजा के दौरान हुआ था। इस मौके पर कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ सुबीर कुमार दत्ता ने कहा कि दुर्गोत्सव उल्लास का पर्व है और हमारे कॉलेज का यह प्रयास एक मानवीय और नागरिक पहल है।इस अवसर पर मच्छरदानी का भी वितरण किया गया ताकि डेंगू जैसी घातक बीमारी से लोग अपनी रक्षा कर सकें। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक समिति के सचिव अशोक राय चौधरी ने कहा कि यह पहला अवसर है कि शिक्षकों की ओर से यह पहल किया गया और हम आगे भी इसे जारी रखेंगे। जीबी मेंबर प्रो. विमल शंकर नंदी ने कहा कि ये समय मुश्किल का है। ऐसे में कॉलेज की तरफ से उठाया गया यह कदम सराहनीय है। इस आयोजन के दौरान सभी शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों ने सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए इस कार्यक्रम को सम्पन्न किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।