जिंदगी के पन्ने

  • श्वेता गुप्ता

जिंदगी के पन्नों को जब पलट कर देखा,
हर पन्ने में एक रिश्ता पाया ।
कुछ पन्नों को पूरा कर पाई ,
तो कुछ रिश्तो को संभाल पाई।
कुछ पन्ने आधे अधूरे से रह गए,
तो कुछ रिश्ते सवालों के सैलाब में डूब गए।

जिंदगी के पन्नों को जब पलट कर देखा,
हर पन्ने में एक रिश्ता पाया।
कुछ रिश्ते हंसा गए,
तो कुछ ने भिगो दिया।
कुछ रिश्तो ने भीगे जख्मों को सुखाया,
तो कूछ ने नये उम्मीद है जगाये।

जिंदगी के पन्नों को जब पलट कर देखा,
हर पन्ने में एक रिश्ता पाया।
कुछ रिश्तो ने बहुत कुछ है सिखाया,
कौन अपना,कौन पराया ये परखाया।
अभी भी बहुत पन्ने हैं बाकी,
बहुत कुछ है बाकी-बाकी।
उम्मीद है, आगे के पन्नों को एक,
नए सिरे से लिखना,
फिर कुछ दिन बाद उन्हीं पन्नों को है पलटना,
बस हर पन्नों को यूं ही भरते जाए,
हर जख्मो से उभरते जाएं।

क्योंकि, यही जिंदगी है मेरे दोस्त।
यही जिंदगी है मेरे दोस्त।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।