नाटक, नृत्य और कविता की शाम बनी ‘चित्राम्बरा 2019’ 

कोलकाता : कोलकाता की सांस्कृतिक और सामाजिक संस्था ‘वाराही’ की ओर से रविवार को कला मंदिर ऑडिटोरियम, कोलकाता के कला कुंज में नृत्य, नाट्य और कविता का एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम चित्राम्बरा 2019 के प्रथम चरण में फिल्म जगत के मशहूर निर्माता-निर्देशक, लेखक और नाटककार सागर सरहदी का लिखा बहुचर्चित नाटक “किसी सीमा की एक मामूली सी घटना” को बंगाल के सुप्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक प्रताप जायसवाल के निर्देशन में मंचित किया गया। इस समारोह के दूसरे सत्र में ‘नृत्य विशारद’ पदवी से विभूषित एवं विश्व के विभिन्न देशों में अपने नृत्य का प्रदर्शन कर चुकी प्रियंका साहा व उनकी टीम के कलाकारों द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गयी। तृतीय चरण में कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें मंगलेश डबराल, सुभाष, डॉ. आशुतोष, डॉ. अभिज्ञात, यतीश कुमार, जितेंद्र धीर, राज्यवर्धन और निशांत ने काव्यपाठ किया।

वाराही की सचिव नीता अनामिका ने कार्यक्रम का संयोजन किया था। समारोह में डॉ.अभिज्ञात के कविता संग्रह कुछ दुःख कुछ चुप्पियां का लोकार्पण मंगलेश डबराल ने किया। उन्होंने कहा कि अभिज्ञात दुःख को ताकत बनाने वाली कविताएं लिखते हैं। उनकी कविताओं में दुःख हताश या निराश नहीं करते। उनकी कविताओं में शब्दों के अर्थ खोने की चिन्ताएं हैं। वे हाशिये पर गये क्रियाकलापों को महत्व देने की हिमायत करते हैं। समारोह में प्रताप जायसवाल को रंगमंच उनके योगदान के लिए चित्राम्बरा सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्कृति के हर पहलू को मोतियों की तरह एक धागे में पिरोने का नीता अनामिका प्रयास सफल रहा |

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।