नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मिला स्वच्छ भारत का सन्देश

कोलकाता : पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स, कोलकाता में दिनांक 16-31 अगस्त , 2019 तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में, दिनांक हाल ही में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा संस्कृति नाट्य मंच के तत्वावधान में ‘गाँव से शहर तक’ नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। नाटक का मंचन कार्यालय परिसर के बाहर किया गया ताकि इंडियन ऑयल के कार्मिकों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूप बनाया जा सके।  इस मौके पर उपस्थित जे. पी. सिन्हा, कार्यकारी निदेशक ने स्वच्छता के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि ऐसे आयोजनों का मुख्य उद्देश्य सामान्य जनता को स्वच्छता के बारे में जागृत करना है। विदेशों में लोग स्वच्छता के प्रति इतने सजग होते हैं कि एक छोटे से कागज के रैपर को भी पॉकेट में रख लेते हैं तथा उचित स्थान पर ही उसे फेंकते हैं। हमें भी स्वच्छता को गंभीर रूप से लेने की आवश्यकता है। हम आगे भी इस तरह के नाटक का आयोजन सार्वजनिक स्थलों जैसे पार्क, बाजार आदि पर कर सकते हैं जिससे विशाल जन समूह को इसका लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक महोदय के साथ-साथ  संजय कुमार वी, मुख्य महाप्रबंधक (प्रचालन) एवं पूर्वी क्षेत्र पाइपलाइन्स, कोलकाता के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण भी उपस्थित थें ।  ‘गांव से शहर तक’ नाटक के निर्देशक, श्री संजय कुमार जायसवाल सहित संस्कृति नाट्य मंच के सभी रंगकर्मियों को  स्मृति चिह्न प्रदान किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन नागेंद्र पंडित, सहायक हिन्दी अधिकारी ने किया ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।