पाश के 15 वर्ष होने पर समारोह, पहुँचे बीएचएस के विद्यार्थी

कोलकाता । वर्ष 2023 में पाश (पीएएससीएच) पहल के 15 वर्ष पूरे हो गए हैं और इस महत्वपूर्ण घटना को लेकर गोएथे इंस्टीट्यूट ने मैक्स मुलर भवन एवं बिड़ला हाई स्कूल में हाल ही में कई कार्यक्रम किए । संस्था स्वयं 2009 से पहल से जुड़ी हुई है। 11 अप्रैल को 5वीं. 6ठीं एवं सातवीं के विद्यार्थियों ने गोएथे इंस्टीट्यूट द्वारा थिंक आर्ट्स के सहयो से आयोजित एक कार्यशाला में भाग लिया । ए.वी.आर में आयोजित यह कार्यशाला दिग्गज लुडविग वैन बीथोवेन के जीवन और कार्यों पर आधारित थी । विद्यार्थियों ने उनके संगीत की कुछ मधुर प्रस्तुतियाँ कीं । अगले दिन सातवीं, आठवीं एवं नौवीं के विद्यार्थियों ने एनिमेशन कार्यशाला में भाग लिया जो गौरव जुयाल द्वारा गोएथे इंस्टीट्यूट की साझीदारी में आयोजित की गयी थी । वे आर्ट अटैक इंडिया के प्रस्तोता भी रह चुके हैं । विद्यार्थियों ने कार्यशाला में फ्लिप द क्लिप ऐप से मजेदार एनिमेटेड क्लिप बनाना सीखा । 13 अप्रैल को तीसरी भाषा के रूप में जर्मन सीख रहे सातवीं एवं आठवीं के विद्यार्थी यहाँ स्टेम कारर्यशाला में भाग लिया । यहाँ रोबोटिक्स, ए.आई, केमेस्ट्री, थ्री डी पेंटिंग दिखे । विद्यार्थियों ने मिनी ड्रोन भी उड़ाया । आठवीं कक्षा के तनीश आदित्य बनर्जी ने एक नृत्य कार्यक्रम में भाग लिया । इस दौरान पाश कार्निवल कन्सर्ट भी आयोजित किया गया । इस अवसर पर कोलकाता में जर्मनी के कौंसुल जनरल मैनफ्रीड अस्टर, गोएथे इंस्टीट्यूट के प्रमिख एस्ट्रेड वेज के अतिरिक्त कई प्रख्यात स्कूल के प्रिंसिपल एवं शिक्षक – शिक्षिकाएं उपस्थित थी ।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।