पीएक्सआईएल ने लॉन्च किया नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘प्रत्यय’

कोलकाता : पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) ने हाल ही में अपना ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म ‘प्रत्यय’ लॉन्च किया। ग्राहकों को एक्सचेंज पर ट्रेडिंग की सन्तुष्टि इस तकनीक सक्षम प्लेटफॉर्म का मुख्य उद्देश्य है। ‘प्रत्यय’ में यूजर एंड पर ऑटो अपडेट, वेब ब्राउजर एप्लिकेशन, रिपोर्ट एक्सपोर्ट करने तथा स्मार्ट यूआई जैसी सुविधाएँ हैं। यह प्रतिभागियों के पीसी पर उनके द्वारा संचालित अपडेट को हटाने में मदद करता है। अपग्रेड उपलब्ध होते ही ग्राहक को संशोधित सुविधाओं और कार्यक्षमताओं का पता लगना आरम्भ हो जाता है। ‘प्रत्यय’ में क्लियरिंग और सेटलमेंट के साथ जोखिम प्रबन्धन के मॉड्यूल्स भी उपलब्ध हैं जिससे भुगतान सुरक्षा और ट्रेड मार्जिन, आर्डर, लेनदेन, निकासी और सेटलमेंट की स्थिति के आधार पर लागू होते हैं। यह प्रतिभागियों को ट्रेड के लिए दक्षतापूर्ण तरीके से पूँजी लगाने की क्षमता प्रदान करता है। पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) के प्रबन्ध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रभाजीत कुमार ने कहा कि प्रत्यय इस क्षेत्र के सभी हितधारकों के साथ मिलकर साझा प्रयास से बनाया गया है और गहन परामर्श प्रक्रिया का मूर्त रूप है। पावर एक्सचेंज इंडिया लिमिटेड (पीएक्सआईएल) को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) तथा नेशनल कमोडिटी एंड डेरिवेटिव्स एक्सचेंज (एनसीडीईएक्स) द्वारा प्रवर्तित किया गया है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।