बंगीय हिन्दी परिषद में भारतेन्दु जयन्ती और हिन्दी दिवस का आयोजन

कोलकाता :  बंगीय हिंदी परिषद् ने नवजागरण दिवस के रूप में भारतेन्दु जयन्ती और हिन्दी दिवस का आयोजन किया ।गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए हिन्दी के सुप्रसिद्ध विद्वान डॉ0 प्रियंकर पालीवाल ने कहा कि भारतेंदु का विजन बहुत व्यापक था।वे बंगला नवजागरणकर्मियों से बहुत गहराई से जुड़े थे। मुख्य अतिथि डॉ0 राजीव कुमार रावत ने कहा कि हिन्दी को हमें अपने स्वाभिमान की भाषा बनाना होगा और हमें अपने बच्चों को उसपर गर्व करना सिखाना होगा।मुख्य वक्ता डॉ0 रंजीत सिन्हा ने कहा कि 35 वर्ष की अल्पायु में भारतेन्दु ने हिन्दी को तमाम आधुनिक गद्य विधाओं से सम्पन्न किया। बंगीय हिन्दी परिषद् के संयुक्त सचिव डॉ0 कुमार संकल्प ने कहा कि भारतेन्दु ने हिन्दी को हर तरह से न केवल समृद्ध किया बल्कि उसे भारतवासियों के स्वाभिमान से भी जोड़ने का प्रयास किया।आज के नौजवानों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए कि कैसे उन्होंने अल्पायु में देश और देशभाषा को संवारा। गौरतलब है कि भारतेन्दु जयन्ती को नवजागरण दिवस के रूप में मनाने की परम्परा बंगीय हिन्दी परिषद् ने 2016 में शुरू की थी जो देश में एक नई पहल है। गोष्ठी में कलकत्ते के मैथिलीशरण गुप्त कहे जाने वाले योगेंद्र शुक्ल ‘सुमन’, प्रो0 ललित झा ,जीवन सिंह, नंदलाल रोशनी, काली प्रसाद जायसवाल,गजेंद्र नाहटा,मो0 चांद, रामनारायण झा,सुदेष्णा चक्रबर्ती,प्रियंका यादव, काजल सिंह, रजनी गुप्ता, दिव्या प्रसाद,भानु पांडेय,विकास अत्रि,अनूप यादव,अनिल उपाध्याय, श्रीमोहन तिवारी, डॉ0 कमल कुमार आदि ने अपनी कविताओं का पाठ किया।कवि रमाकांत सिन्हा ने अपनी कविता से सभा का धन्यवाद ज्ञापन किया।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।