बीआईटीएम में राष्ट्रीय विज्ञान नाट्य उत्सव

कोलकाता : विज्ञान के प्रति जागरुकता लाने के लिए आयोजित किया जाने वाला राष्ट्रीय विज्ञान नाट्य उत्सव बिड़ला औद्योगिक तथा प्रौद्योगिक संग्रहालय (बीआईटीएम) में आयोजित किया गया। बीआईटीएम ने राष्ट्रीय विज्ञान संग्रहालय परिषद की ओर से आयोजित किया गया। इस नाट्योत्सव का विषय विज्ञान और समाज था। इस नाट्योत्सव का उद्धघाटन समारोह में राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव मनीष जैन ने किया। इस अवसर पर पदातिक थियेटर के कला निदेशक विनय शर्मा, ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर की निदेशक गौरी बसु के अतिरिक्त बीआईटीएम के निदेशक वी.एस. रामचन्द्रन भी उपस्थित थे।

नाट्योत्सव में विशेषज्ञ के तौर पर प्रो. शुभाशीष हल्दर, नयन प्रसाद, सुमन कुमार, डॉ. के. रामकृष्ण, योगेश सोमेन उपस्थित थे। इस नाट्योत्सव में इन्द्रप्रस्थ विद्यालय, कर्नाटक, मिठीराम सैकिया हायर सेकेन्डरी स्कूल, असम, जी लिट्रा वैली स्कूल (सीनियर सेकेन्डरी), भिवानी, धर्मनगर गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकेन्डरी स्कूल, त्रिपुरा, लिटिल फ्लावर्स पब्लिक स्कूल, दिल्ली, गोखले मेमोरियल गर्ल्स स्कूल, कोलकाता, श्री समर्थ हाई स्कूल, अमरावती, गवर्नमेंट ओरिएंटल हायर सेकेंडरी स्कूल, पट्टाम्बी, केरल, चिल्ड्रेन्स अकादमी, मुम्बई, पंचायत राज हाई स्कूल, धेनकल, ओडिशा के 90 प्रतिभागियों ने भाग लिया। ये प्रतिभागी जिला व राज्य स्तर इस प्रतियोगिता के विजेता हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।