बीएचएस में मनायी गयी सरस्वती पूजा

कोलकाता । बिड़ला हाई स्कूल में सरस्वती पूजा उत्साह के साथ मनायी गयी। विद्या, ज्ञान और बुद्धि की देवी माता सरस्वती की आराधना वसंत पंचमाी को आयोजित की गयी। कक्षा आठवीं से बारहवीं तक के छात्र इस अवसर पर पूजा में शामिल हुए। पूजा के साथ ही एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। इसके पूर्व स्कूल की प्रिंसिपल लवलीन सैगल ने सरस्वती पूजा को गर्व का क्षण बताया। सरस्वती वंदना का गायन सीनियर सेक्शन की श्रीपर्णा ने किया और जूनियर सेक्शन की शिक्षिकाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। स्टूडेंट काउंसिल के छात्र अध्यक्ष देवांशु चौधरी ने स्कूल की सरस्वती पूजा को लेकर विदाई वक्तव्य रखा। कार्यक्रम ऑनलाइन तथा ऑफलाइन, दोनों ही रूपों में आयोजित किया गया था। ऑनलाइन कार्यक्रम की शुरुआत रिशान बंद्योपाध्याय एवं देवेश पाल की काव्य आवृति से हुई। तीसरी कक्षा के श्रीहन सरकार ने गीत और अर्घ्यज्योति सेन ने मधुर ध्वनि बाजे गीत गाया। विद्यार्थियों ने उम्मीद जतायी कि भविष्य में सरस्वती पूजा प्रत्येक कक्षा के विद्यार्थियों और बगैर प्रतिबंध के आयोजित की जा सके।
रिपोर्ट – रोहिताश्व दास (छात्र)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।