ब्रिटेन की पहली महिला शेफ क्लेयर स्मिथ को मिला थर्ड मिशेलिन स्टार

लन्दन :  प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल की शादी में कैटरिंग की जिम्मेदारी बखूबी निभाने वाली शेफ क्लेयर स्मिथ ने थर्ड मिशेलिन स्टार जीता है। वे पहली ऐसी ब्रिटिश वुमन हैं जिन्हें अपने रेस्तरां के लिए ये प्रतिष्ठित अवार्ड मिला है। इस शेफ के लंदन स्थित रेस्टोरेंट ‘कोर’ को एक ऑनलाइन सेरेमनी में यह अवार्ड मिला। लॉकडाउन के दौरान क्लेयर ने अपने रेस्टोरेंट में न सिर्फ एनएचएस स्टाफ को खाना खिलाया, बल्कि टेक अवे बॉक्सेस में उम्दा खाना भी दिया। क्लेयर ने कहा – ”मिशेलिन स्टार के स्तर तक पहुंचना मेरा सपना था। लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि ये सपना सच होगा”। उनके रेस्तरां की शुरुआत तीन साल पहले हुई है लेकिन इसे खोलने की योजना वो 16 साल की उम्र से ही बना रही थीं। स्मिथ ने कहा कि मुझे उम्मीद है भविष्य में महिलाओं और पुरुषों को रेस्टोरेंट खोलने का मौका मिलेगा और वे मिशेलिन स्टार जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड पा सकेंगे। 2018 में प्रिंस हैरी और मेघन मार्केल की फ्रॉगमोर हाउस में हुई शाही शादी के लिए स्मिथ ने ऑर्गेनिक मेन्यू तैयार किया था। शाही परिवार के लिए खाना बनाना इस शेफ के लिए यकीनन यादगार रहा। ये मेन्यू शाही परिवार के लिए बहुत खास था जिसका हिस्सा बनकर स्मिथ काफी खुश थी।

(साभार – दैनिक भास्कर)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।