भवानीपुर कॉलेज में नेपथ्य के नायकों का होली सम्मान 

कोलकाता :  भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी कॉलेज में गत पांच सालों से गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को होली के अवसर पर सम्मानित किया जाता रहा है। शिक्षण संस्थानों में शिक्षकगणों और छात्र प्रमुख हैं लेकिन उसके सहायक कॉलेज के नेपथ्य में काम करने वाले गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के बिना संभव नहीं है। कॉलेज के डीन प्रो. दिलीप शाह ने इस परंपरा की शुरुआत की। प्रो. मीनाक्षी चतुर्वेदी ने अपने वक्तव्य में कहा कि सभी गैर शैक्षणिक कर्मचारी कॉलेज के रीढ़ होते हैं जिनके द्वारा पूरा सिस्टम सुचारू रूप से कार्य करता है। इस अवसर पर टीआईसी डॉ सुभब्रत गंगोपाध्याय ने सबसे पुराने कर्मचारी हरिसिंह जी को सम्मानित किया। होली सम्मान के इस अवसर पर लगभग 200 लोगों को उपहार और फूड पैकेट दिए गए। कॉलेज के क्रिसेंडो, फ्लेम और इन एक्ट के विद्यार्थियों ने होली का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कोरोना की सुरक्षा को देखते हुए तीन भागों में कार्यक्रम किए गए। जुबली हॉल में सामाजिक दूरी और सेनेटाइज़ करने की पूरी व्यवस्था की गई। संचालन दीप्ति पंचारिया और अमन झा ने किया। रोहित वालिया की 20 से अधिक विद्यार्थियों की टीम ने होली सम्मान को सफल बनाने में पूर्ण योगदान दिया। इस कार्यक्रम की जानकारी दी डॉ वसुंधरा मिश्र ने।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।