मधुबनी लोकचित्र परम्परा को समृद्ध करते दो भाई

कोलकाता :  हमारे जीवन को संवारने में कला, साहित्य व संस्कृति का विशेष योगदान रहता है क्योंकि यही हमारे जीवन को संवारती हैं। यह सरकार का ही नहीं बल्कि हमारा भी दायित्व है कि हम इसका संरक्षण करें। देखा जाए तो कई बार कलाएँ ही किसी राज्य तथा देश का भी सांस्कृतिक परिचय बन जाती हैं. जैसे बिहार की सांस्कृतिक व कलात्मक पहचान मधुबनी या मिथिला पेंटिंग से है। इस कला को संवारने और समृद्ध करने के लिए कई पीढ़ियाँ लगी रहीं। हाल ही में शुभजिता जब विधाननगर मेले में पहुँची तो वहाँ उसकी मुलाकात एक ऐसे ही युवा कलाकार से हुई। हम बात कर रहे हैं मधुबनी पेंटिंग कलाकार प्रभाकर झा। प्रभाकर कोलकाता में ही रह रहे हैं और अपने भाई दिवाकर के साथ मधुबनी पेंटि्ग्स की विविधता को बिखेर रहे हैं। प्रभाकर बताते हैं कि वे जिस कलाग्राम जितवारपुर में जन्मे, उसका नाम कलाग्राम इसलिए पड़ा क्योंकि वहाँ 80 प्रतिशत लोग कला के क्षेत्र में ही सक्रिय है। दोनों भाइयों ने अपनी कला के साथ अपने अध्ययन को भी महत्व दिया। आज प्रभाकर कोलकाता में सी ए की पढ़ाई कर रहे हैं तो दिवाकर भोपाल में बी.टेक कर रहे हैं। प्रभाकर के अनुसार मधुबनी (मिथिला) लोकचित्र बनाना इनके लिए विरासत को सम्भालने जैसा है और यह हुनर उनमें आनुवांशिक है तो यह कला उन्होंने अपनी माँ पूनम देवी से सीखी जो खुद एक दक्ष कलाकार हैं। दोनों भाई मधुबनी लोकचित्र बनाने के साथ दुर्गापूजा पंडालों में भी अपनी कला का कमाल दिखाते हैं। कई बड़ी प्रदर्शनियों में भाग ले चुके हैं। आप भी सुनिए प्रभाकर क्या कह रहे हैं –

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।