मेडीबडी ने शुरू किया कोरोना के खिलाफ #CallKaroNa अभियान

नयी दिल्ली : नोवल कोरोना वायरस (COVID-19) ने दिसंबर 2019 से तहलका मचा रखा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे विश्व स्तर पर महामारी घोषित कर दिया गया है| स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की वेबसाइट ने अपनी वेबसाइट पर देशभर में कोरोना वायरस के 108 मामले घोषित किए हैं |
इस मुसीबत के समय में मेडीबडी, कैशलैस डिजिटल हैल्थ केयर प्लैटफॉर्म ने मुफ़्त ऑनलाइन डॉक्टर परामर्श की सेवाएँ उन लोगों को दी हैं जिनमें COVID-19 के लक्षण नज़र आ रहे हैं | यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी | इस नंबर 080 4719 3456 पर आप डॉक्टर से निःशुल्क बात कर सकते हैं | हर तरफ सिर्फ कोरोना को लेकर ही चर्चा हो रही है, लोगों को यह समझना ज़रूरी है की इस बिमारी से बचने के तरीकों को जानना कितना ज़रूरी है | इसलिए लोगों में चल रही अफवाहों और कोरोना से जुड़े मिथकों को दूर करने के लिए मेडीबडी ने एक #CallKaroNa अभियान शुरू किया है | इस अभियान का मकसद है लोगों को कोरोना वायरस के बारे में ठीक तरह से जागरूक करना और उसके बारे में सही जानकारी देना | मेडीबडी ने अपनी सेवाएँ कॉर्पोरेट्स जैसे की – टीसीएस, सीटीएस, विप्रो, एक्सेंचर, इंटेल, माइंडट्री, टेकमहिंद्रा, फ्लिपकार्ट, फोनपे, एल एंड टी-टेक्नोलोजी, एल्सटॉम, एचजीएस में बढ़ा दी हैं | इस कैशलैस डिजिटल हैल्थ केयर प्लैटफॉर्म ने दिसंबर से ही अपनी सेवाएँ अन्य देश जैसे चीन, हांगकांग, जापान, सिंगापुर में भी जारी की हैं |
आने वाले सप्ताह में मेडीबडी अन्य 20 कॉर्पोरेट्स को इस मुश्किल दौर में अपनी सेवाएँ उपलब्ध करवाएगा | साथ ही मेडीबडी ने कॉर्पोरेट्स को COVID 19 के लिए प्रिवेंटिव किट भी दी हैं | लोगों तक कोरोना वायरस से जुड़ी सही खबर पहुँचाने के लिए इमेल्स, सेमिनार, वेबिनार, पोस्टर आदि का आयोजन भी किया है |
इस पर प्रशांत झावेरी, मेडीबडी का कहना है, “इस समय घबराना नहीं है, बल्कि हमें तैयार और सतर्क रहना है और ऐसा करने के लिए ज़रूरत है सही जानकारी की, ताकि हम सब सही तरह से खुद को इस वायरस से दूर रख सकें | मेडीबडी अपनी ओर से लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करता रहेगा, ऐसे में ज़रूरत है कि देशभर में इस लड़ाई को लड़ने के लिए अन्य सभी लोग भी अपना पूरा योगदान दें|”
साथ ही मेडीबडी निदान से लेकर लोगों की देखभाल करने में भी मदद कर रहा है | और तो और मेडीबडी कॉर्पोरेट्स की सफाई में भी मदद कर रहा है, जहाँ के किसी कार्यकर्ता को Covid-19 ने अपनी चपेट में ले लिया है|

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।