रेडियो पर कक्षाएँ आरम्भ कर सकता है बंगाल का शिक्षा विभाग

कोलकाता : कोरोना संक्रमण की वजह से शिक्षण संस्थानों में सामान्य रूप से पढ़ाई कब से शुरू होगी यह अभी तय नहीं है। विद्यार्थियों का कोर्स अधूरा न रहे इसके लिए निजी स्कूलों द्वारा ऑनलाइन कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि ग्रामांचलों में रहने वाले व आर्थिक रूप से तंगी के शिकार विद्यार्थियों को ऑनलाइन कक्षा का लाक्ष उठाने में समस्याएँ आ रही हैं। अभी हाल ही में कक्षा 9वीं-10वीं के विद्यार्थियों के लिए शिक्षा विभाग ने टेलीफोनिक कक्षाएं शुरू की है। इस पहल को बेहद सराहना मिल रही है। इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा विभाग अब रेडियो पर कक्षाएं आयोजित करने के बारे में सोच-विचार कर रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकारी या निजी कौन से चैनल पर कक्षाओं का प्रसारण किया जाएगा, इस बारे में भी शिक्षा विभाग के अधिकारी विचार-विमर्श कर रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अगस्त के अंत तक या सितंबर माह के शुरुआत में इस बारे में कोई निर्णय ले लिया जाएगा। रेडियो पर कक्षाओं का प्रसारण करने के संबंध में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि ग्रामांचल में या जिन विद्यार्थियों के पास स्मार्ट फोन नहीं हैं, उनके बारे में सोचकर ही रेडियो के माध्यम से कक्षाएं लेने के बारे में सोच-विचार किया जा रहा है।

(साभार –  नयी आवाज डॉट कॉम)

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।