लिटिल थेस्पियन का दसवां रंग अड्डा आयोजित

कोलकाता । लिटिल थेस्पियन द्वारा आयोजित दसवां रंग अड्डा कोलकाता के सुजाता देवी विद्या मंदिर में गत 26 फरवरी 2023 को सम्पन्न हुआ। लिटिल थेस्पियन के संस्थापक अज़हर आलम और उमा झुनझुनवाला की परिकल्पना की देन है ये रंग अड्डा । ये दोनों हमेशा से चाहते रहे हैं कि नई पीढ़ी में रंग संस्कार का बीज प्रफुल्लित हो। इस रंग अड्डे के केंद्र में फ्रेंच नाटककार मौलियर और 1950 के दशक में भारत में हिंदी साहित्य के नई कहानी साहित्यिक आंदोलन के अग्रदूत मोहन राकेश थे । मौलियर पर समीक्षा पाठ पार्वती रघुनंदन ने किया, वहीं आषाढ़ का एक दिन पर समीक्षा पाठ राधा ठाकुर ने किया।। मोहन राकेश पर आलेख पाठ सुधा गौड़ और प्रियंका सिंह ने किया। आषाढ़ का एक दिन नाटक के एक अंश का पाठ मनोहर कुमार झा, इंतखाब वारसी, विशाल कुमार राउत और प्रियंका सिंह ने किया। मौलियर का नाटक तारतुफ के एक अंश का पाठ संगीता व्यास , पार्वती रघुनंदन, राधा ठाकुर, निताई समादर तथा अमित कुमार यादव ने किया। राजकमल चौधरी की कविता ‘ शव – यात्रा का मृत संगीत ‘ का अभिनयात्मक पाठ उमा झुनझुनवाला और आसिफ़ अंसारी ने किया। स्व रचित कविता का अभिनयात्मक पाठ संगीता व्यास ने किया और निताई समदार ने बांग्ला कविता का पाठ किया | कार्यक्रम में अतिथि के रूप में उपस्थित श्री शिक्षायतन कॉलेज की प्रोफ़ेसर अल्पना नायक ने कहा कि उमा दी एक ऐसा कलाकार वर्ग तैयार कर रहीं हैं जो किसी भी विधा के अंतर्मुखी अर्थ से अभिप्रेरित रहेंगें। अब लिटिल थेस्पियन 12 वां राष्ट्रीय नाट्य उत्सव के आगाज़ की तैयारी में हैं जो 18 मार्च से 23 मार्च तक ज्ञान मंच में आयोजित होगी।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।