लिटिल थेस्पियन का 9वां राष्ट्रीय नाट्य उत्सव जश्न-ए-रंग 17 नवम्बर से

नाटक लोहार का एक दृश्य

कोलकाता  : लिटिल थेस्पियन का प्रख्यात नाट्योत्सव जश्ने -ए – रंग आगामी 17 नवम्बर से आरम्भ होगा।  नाटक हमें एक अलग दुनिया में स्थानांतरित कर देता है | वस्तुतः हर स्थान की अपनी एक अलग संस्कृति, शैली और विचारों की एक विस्तृत श्रृंखला होती है जो वहाँ के साहित्य में कारक प्रतिनिधित्व के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | लिटिल थेस्पियन का 9वां राष्ट्रीय नाट्य उत्सव जश्न-ए-रंग उन्हीं भावों और संवेदनाओं का रोचक प्रदर्शन है। खुला मंच के अंतर्गत हिन्दी उर्दू के कई नुक्कड़ नाटक तथा कविताओं की प्रस्तुति प्रतिदिन शाम 5:30 बजे से ज्ञानमंच परिसर में होगी| नाटकों का मंचन शाम 6.30 बजे से होगा। उत्सव का विवरण इस प्रकार है –

नाटक अलका का एक दृश्य

17 नवम्बर 2019 – उद्घाटन समारोह तथा नाटक अलका का मंचन
लेखक – मनोज मित्र, अनुवाद व निर्देशक – उमा झुनझुनवाला, नाट्यदल – लिटिल थेस्पियन, कलकत्ता, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
18 नवम्बर 2019 – नाटक : नट सम्राट, लेखक : वी. वी. शिरवाडकर, निर्देशक : जयंत देशमुख, नाट्य दल : एकरंग, भोपाल, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
19 नवम्बर 2019 – नाटक – फाउस्ट, लेखक – गेटे, निर्देशक – निलॉय रॉय, नाट्यदल – पीपल’स थिएटर, दिल्ली, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
20 नवम्बर 2019 – नाटक – लोहार, लेखक – बलवंत गार्गी, निर्देशक – अज़हर आलम, नाट्यदल – लिटिल थेस्पियन, कलकत्ता, अवधि – 1 घंटा 40 मिनट
21 नवम्बर 2019, नाटक – पटकथा, लेखक – धूमिल, निर्देशक – पुंज प्रकाश, नाट्यदल – पटना, अवधि – 1 घंटा
और शाम 7:30 बजे, नाटक : प्रेम अप्रेम, [कहानी ‘एक माँ धरती सी’ और ‘रश्मिरथी माँ’ का मंचन], लेखिका : कुसुम खेमानी, निर्देशक : उमा झुनझुनवाला, नाट्य दल : लिटिल थेस्पियन, कलकत्ता, अवधि – 40 मिनट

नाटक गाँधी का एक दृश्य

22 नवम्बर 2019 – नाटक – गाँधी, लेखक – असगर वज़ाहत, निर्देशक – अरूण पाण्डेय, नाट्यदल – विवेचना रंगमंडल, जबलपुर, अवधि – 1 घंटा 30 मिनट
23 नवम्बर 2019, शनिवार, दोपहर 3:00 बजे से, भारतीय भाषा परिषद, कलकत्ता, रंगमंच पर विमर्श
वक्ता : गीतेश शर्मा, कुसुम खेमानी, अरुण पाण्डेय, आफ़रीन हक़, अंशुमान भौमिक, अभिजित करगुप्ता
तथा
लघु नाटक- पांचाली – [श्री उपेन्द्र नाथ, नीलाक्षी शुक्ला, संतोष कुमार, पुष्यमित्र उपाध्याय एवं विश्वनाथ प्रसाद तिवारी की कविताओं पर आधारित]
निर्देशन- पूजा केवट, नाट्यदल – वामा, जबलपुर, अवधि –45 मिनट
सहयोग – संस्कृति मंत्रालय

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।