वर्धा विश्वविद्यालय, कोलकाता केंद्र में एमए में प्रवेश का अवसर

कोलकाता: केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षण संस्थान महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा के साल्ट लेक, सेक्टर-3 स्थित क्षेत्रीय केंद्र, कोलकाता में एम.ए. हिंदी साहित्य में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए एक अवसर और दिया जा रहा है। विद्यार्थियों के आवेदनों की संख्या को देखते हुए कुल सीट बढ़ाकर अब 30 (अनारक्षित-12, ईडब्ल्यूएस-03, ओबीसी-08, एससी-05, एसटी-02) कर दी गई है। केंद्र के प्रभारी डॉ. सुनील कुमार ‘सुमन’ ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 05 फरवरी 2021 है। चयनित विद्यार्थियों के नामों की सूचना और ऑनलाइन शुल्क जमा करके नामांकन संबंधी प्रक्रिया 10 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। विशेष जानकारी के लिए विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.hindivishwa.org का अवलोकन किया जा सकता है तथा केंद्र के फोन नंबर : 033-46039985 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।