विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं 80 प्रतिशत भारतीय

6 करोड़ लोग करते हैं ध्रूमपान, 3 करोड़ छोड़ना चाहते हैं

पूर्वी भारत में स्ट्राइड्स ने उतारा एनआरटी गम निक्जिट तथा ज्वाएंट फ्लेक्स
कोलकाता : भारत के 80 प्रतिशत लोग विटामिन डी की कमी से जूझ रहे हैं। 180 मिलियन आर्थेपेडिक मरीज हैं। इसके अतिरिक्त 6 करोड़ लोग ध्रूमपान करते हैं औऱ इनमें से अधिकतर लोग इसे छोड़ना चाहते हैं। बंगलुरू की कन्ज्यूमर हेल्थ केयर कम्पनी स्ट्राइड्स कन्ज्यूमर द्वारा करवाये गये सर्वेक्षण में यह बात सामने आयी है। सर्वेक्षण के मुताबिक 3 करोड़ लोग ध्रूमपान छोड़ना चाहते हैं मगर उनको इसे छोड़ने का तरीका नहीं मालूम। निकोटिन थेरेपी का इस्तेमाल भी महज 10 प्रतिशत लोग ही करते हैं। ने अब पूर्वी भारत में कदम रख दिया है। कम्पनी ने जोड़ों के दर्द के लिए ज्वाइंट फ्लेक्स और ध्रूमपान छुड़ाने वाला गम निक्जिट बाजार में उतारा है। स्ट्राइड्स कन्ज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस हेड (भारत तथा दक्षिण एशिया) हिमाव नाथ ने बताया कि ज्वाएंट फ्लेक्स अमेरिका में 20 साल से एक लोकप्रिय ब्रांड है और भारतीय बाजार को देखते हुए इसे आर्युवेदिक फॉर्मूले के साथ पेश किया गया है। कम्पनी का कहना है कि भारत में उपलब्ध अधिकतर एनाल्जेसिक उत्पाद सिर्फ मांसपेशियों के दर्द का उपचार करते हैं जबकि यह औषधि विशेष रूप से जोड़ों के दर्द को ध्यान में रखकर तैयार की गयी है। वहीं निक्जिट एनआरटी गम है। एनआरटी गम डब्ल्यूएचओ तथा यूएसएफडीए की अनुशंसा वाली थेरेपी है जो 3 माह में ध्रूमपान छुड़वा सकती है। यह 2 मिगा और 4 मिगा के पैक में उपलब्ध है।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।