श्रमिकों के लिए मसीहा बने सोनू सूद और उनकी कोर टीम

नयी दिल्ली : बॉलीवुड के लोकप्रिय ऑनस्क्रीन खलनायक सोनू सूद श्रमिकों के लिए असल जीवन में एक नायक बन गए हैं। पिछले कुछ हफ्तों से सोनू श्रमिकों की दुर्दशा पर ध्यान दे रहे हैं, जो लॉकडाउन के कारण मुंबई में फंस गए हैं। अभिनेता अपने अच्छे दोस्तों के साथ इन फंसे हुए कामगारों को कर्नाटक, झारखंड, यूपी, बिहार, ओडिशा और भारत के अन्य राज्यों में ले जाने के लिए बसों की व्यवस्था कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि दबंग फिल्म में नजर आए अभिनेता को फिल्म इंडस्ट्री और दोस्तों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। इस बारे में बताते हुए सोनू सूद कहते है, ‘हमने हाल ही में एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है, जिस पर हमें संकटग्रस्त प्रवासियों के कई फोन आ रहे हैं। जैसे ही मुझे फोन आता है, मेरी पत्नी सोनाली इसे नोट कर लेती है और मेरे बच्चे ईशान और अयान भी इस बात की एक सूची बना लेते हैं कि कौन किस बस में जाएगाl हम सब एक टीम के रूप में इसमें शामिल हैंl’
सोनू ने आगे यह भी कहा कि दो राज्य सरकारों के बीच कागजी कार्रवाई और प्रवासियों का चिकित्सीय परीक्षण भी किया जाता है। फिल्म इंडस्ट्री से मिलने वाले समर्थन के बारे में पूछने पर सोनू ने बॉम्बे टाइम्स को बताया, ‘रोहित शेट्टी ने मुझे बधाई दी, तब्बू मेरे संपर्क में आई, मेरी अच्छी दोस्त फराह खान मुझे हर रोज फोन करती है और मुझे किसी भी मदद की आवश्यकता होती है, तो वह भी ध्यान रखती है। उन्होंने इन प्रवासियों को पीने का पानी देने की पेशकश करने के लिए स्वेच्छा से मदद की। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि बहुत सारे लोग धन और भोजन की पेशकश कर इसमें शामिल हुए।’
सोनू सूद बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके हैंl इसके अलावा वह अपनी फिटनेस के लिए भी जाने जाते हैं।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।