संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर जल्द ही लागू करेगी यूजीसी

अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के लिए जारी होगी यह समय सारिणी 

अक्टूबर तक स्थगित रह सकता है नया शैक्षणिक सत्र

नयी दिल्ली : उच्च शिक्षा नियामक नियामक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग या यूजीसी के संशोधित होने की उम्मीद है। यूजीसी के दिशा-निर्देशअंतिम वर्ष की परीक्षाओं और शैक्षणिक कैलेंडर के बारे में जल्द ही निर्देश आ सकता है। गत 24 जून को इसकी उम्मीद जाहिर की गयी थी  रिपोर्टों ने अधिकारियों के हवाले से कहा था कि विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में जुलाई में आयोजित होने वाले अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा, कोविड – 19 के मामलों में स्पाइक और नए सत्र की शुरुआत को देखते हुए रद्द किए जाने की संभावना है। अक्टूबर तक टाले जाने की सम्भावना भी है। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल ‘ निशंक ‘ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से इंटरमीडिएट और टर्मिनल सेमेस्टर परीक्षा के लिए पहले जारी किए गए दिशानिर्देशों और अकादमिक कैलेंडर को बढ़ते हुए कोविड -19 मामलों के मद्देनजर फिर से जारी करने को कहा था।

अधिकारियों के अनुसार, एक पैनल, जिसे यूजीसी द्वारा स्थापित किया गया है और हरियाणा विश्वविद्यालय के कुलपति आरसी कुहाड़ के नेतृत्व में दिशानिर्देशों को फिर से जारी करने और वैकल्पिक विकल्पों के साथ आने के लिए कहा गया है। इस बीच, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और हरियाणा ने सभी विश्वविद्यालयों ने परीक्षा रद्द करने का फैसला किया है। विद्यार्थियों को इन राज्यों में उनके पिछले प्रदर्शन के आधार पर पदोन्नत किया जाएगा। “मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि संशोधित दिशानिर्देशों का आधार छात्रों, शिक्षकों के कर्मचारियों की स्वास्थ्य और सुरक्षा होगी । विशेषज्ञ समिति का मानना ​​है कि संशोधित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार अधिकांश विश्वविद्यालयों में जुलाई में होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया जाना चाहिए और प्रत्येक छात्र के पिछले प्रदर्शन के आधार पर अंतिम परीक्षा के लिए अंक प्रदान किए जाते हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा , “जो छात्र पिछली परीक्षाओं के आधार पर उन्हें दिए गए अंतिम अंकों से खुश नहीं हैं, उन्हें बाद में परीक्षा देकर अपने स्कोर को सुधारने का मौका दिया जा सकता है ।” “इसी तरह, नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत, जिसे पहले अगस्त से दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए और सितंबर से फ्रेशर्स के लिए योजना बनाई गई थी, के भी अक्टूबर तक स्थगित होने की संभावना है। विचार-विमर्श जारी है और इस संबंध में अंतिम दिशा-निर्देश जल्द ही घोषित किए जाएंगे। नए दिशानिर्देश राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से प्राप्त फीडबैक और संबंधित केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों के साथ व्यापक विचार-विमर्श पर आधारित हैं। गौरतलब है कि 16 मार्च से स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सरकार ने पहले कोविड – 19, अनलॉक दिशा-निर्देशों में कहा था कि जुलाई में हितधारकों के साथ बैठक करने के बाद स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला लिया जाएगा।

(स्त्रोत – एनडीटीवी)

निखिता पांडेय