सीबीएसई की परीक्षाओं में बिड़ला हाई स्कूल का शानदार प्रदर्शन

दसवीं में स्वस्तिक और अर्कप्रभ आगे
कोलकाता : सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में बिड़ला हाई स्कूल के 168 परीक्षार्थी बैठे थे। इनमें से 166 परीक्षार्थी फर्स्ट डिविजन से उत्तीर्ण हुए। 57 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत और उससे अधिक अंक मिले। वहीं 10 परीक्षार्थियों को गणित में शत प्रतिशत अंक मिले। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में स्वस्तिक मुखर्जी और अर्कप्रभ पात्र 98.40 प्रतिशत प्राप्त कर संयुक्त रूप स्कूल के टॉपर बने। 97.80 प्रतिशत अंक पाकर अरित्रो गांगुली दूसरे स्थान पर रहे। तीसरे स्थान पर सौरजीत रॉय औऱ भास्कर अग्रवाल (97.60 प्रतिशत), चौथे स्थान पर सोहम लाहिड़ी (97.40 प्रतिशत), पाँचवें स्थान पर शुद्धसत्त साहा और देवांशु चौधरी रहे जिनको 97.2 प्रतिशत अंक मिले।
बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में रायन चक्रवर्ती अव्वल
वहीं इसके पहले घोषित सीबीएसई की बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में रायन चक्रवर्ती 99 प्रतिशत अंक पाकर अव्वल रहा। वह ह्यूमैनिटीज का छात्र है। दूसरे स्थान पर साइंस टॉपर किन्ज्वल भट्टाचार्य (98 प्रतिशत) रहा और तीसरे स्थान पर कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर ऋषभ अग्रवाल और नमन भूतोरिया रहे जिनको 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए।
इस बार कॉमर्स संकाय के नतीजे अच्छे रहे। कॉमर्स टॉपर ऋषभ अग्रवाल और नमन भूतोड़िया 97.8 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में तीसरे स्थान पर रहे। कॉमर्स में दूसरे स्थान पर आर्यन अग्रवाल और जतिन पोद्दार रहे जिनको 97.6 प्रतिशत अंक मिले। तीसरे स्थान पर 97.4 प्रतिशत अंक पाकर अपूर्व कुमार श्रॉफ रहा।
साइंस टॉपर किन्ज्वल भट्टाचार्य 98 प्रतिशत अंक पाकर स्कूल में दूसरे स्थान पर रहा। वहीं 96.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कन्द शर्मा दूसरे स्थान पर रहा। तीसरे स्थान पर 4 विद्यार्थी, ऋषि पोद्दार, हर्षित अग्रवाल, तन्मय पुरवार और सुमन दास रहे। इन सबको 96.4 प्रतिशत अंक मिले।
ह्यूमैनिटीज में जहाँ रायन चक्रवर्ती 99 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल और इस संकाय का टॉपर बना तो दूसरे स्थान पर 94.8 प्रतिशत अंक के साथ रोनित बसु तथा शुभायन दे दूसरे स्थान पर रहे जबकि तीसरे स्थान पर 94.6 प्रतिशत अंक के साथ शुभायन बोस रहा।
इस बार की परीक्षा में बैठने वाले सभी 203 परीक्षार्थी सफल रहे और स्कूल का प्रदर्शन शत- प्रतिशत रहा।

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।