सूरत की बेकरी में बना 48 फीट लंबा रामसेतु केक

सूरत : गुजरात के सूरत में ब्रेडलिनर बेकरी चेन ने 48 फीट लंबा रामसेतु केक तैयार किया है। केक पर भगवान श्रीराम के 16 गुणों को लिखा गया है। यहां के लोगों से यह भी अपील की गई है कि वे अपनी जीवन में इन 16 गुणों को अपनाएं। 16 फरवरी तक 1,084 व्यक्तियों को 400 ग्राम रामसेतु केक मुफ्त दिया गया। इसके अलावा बेकरी के हर कर्मचारी के एक दिन के वेतन से जुटाए गए 1,11,111 रुपए की राशि राममंदिर निर्माण निधि के तौर पर भी सौंपी जा रही है। इसके साथ ही 12 फरवरी से खरीदारी करने वाले ग्राहकों के बिल से 1,21,111 रुपये की धनराशि भी राम मंदिर निर्माण निधि को दान की गई है। यह पहल राम मंदिर निर्माण में सहयोग देने के लिए शुरू किए गए ‘हर कदम राम के नाम संकल्प’ अभियान के तहत की गयी है। रामसेतु 48 किलोमीटर का था इसलिए इस केक को भी 48 फीट लंबा बनाया गया है। ब्रेडलिनर के निदेशक नितिनभाई पटेल ने कहा कि राम देश की आस्था, प्रेम, वीरता, धर्म है। अब राम के जन्मस्थान पर एक भव्य राम मंदिर का निर्माण होने जा रहा है। मंदिर निर्माण को देखते हुए ही हर कदम राम के नाम संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया है।

 

शुभजिता

शुभजिता की कोशिश समस्याओं के साथ ही उत्कृष्ट सकारात्मक व सृजनात्मक खबरों को साभार संग्रहित कर आगे ले जाना है। अब आप भी शुभजिता में लिख सकते हैं, बस नियमों का ध्यान रखें। चयनित खबरें, आलेख व सृजनात्मक सामग्री इस वेबपत्रिका पर प्रकाशित की जाएगी। अगर आप भी कुछ सकारात्मक कर रहे हैं तो कमेन्ट्स बॉक्स में बताएँ या हमें ई मेल करें। इसके साथ ही प्रकाशित आलेखों के आधार पर किसी भी प्रकार की औषधि, नुस्खे उपयोग में लाने से पूर्व अपने चिकित्सक, सौंदर्य विशेषज्ञ या किसी भी विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। इसके अतिरिक्त खबरों या ऑफर के आधार पर खरीददारी से पूर्व आप खुद पड़ताल अवश्य करें। इसके साथ ही कमेन्ट्स बॉक्स में टिप्पणी करते समय मर्यादित, संतुलित टिप्पणी ही करें।